जोधपुर. पाकिस्तान द्वारा थार एक्सप्रेस नहीं चलाने की सूचना के बाद पूरे दिन की इस बात की आशंका चलती रही कि क्या भारत शुक्रवार रात को थार एक्सप्रेस रवाना करेगा या नहीं. आखिरकार भारतीय रेलवे ने अपने निर्धारित समय पर नियमित तरीके से जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से थार एक्सप्रेस को रवाना कर दिया. जोधपुर मंडल रेल के प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार भारतीय रेलवे को अभी पाकिस्तान की ओर से थार एक्सप्रेस को लेने की ना नहीं मिली है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नियमित तरीके से भारत से रवाना हुई.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : अनुच्छेद 370 का मुद्दा अब कॉलेजों तक पहुंचा
थार एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो प्वाइंट स्टेशन तक जाएगी और पाकिस्तान के कराची से जीरो प्वाइंट तक आने वाली ट्रेन के यात्री जिन्हें भारत आना है उन्हें लेकर भी वापस आएगी. कुछ ऐसी ही उम्मीद भारत से रवाना हुए पाकिस्तान के नागरिकों को भी है, जिन्होंने पाकिस्तान बात कर इस बात की भी पुष्टि की है कि कराची से खोखरापार होते हुए जीरो प्वाइंट तक आने वाली ट्रेन भी रवाना हो गई है. ऐसे में यह बात तय है कि थार एक्सप्रेस का यह फेरा पूरा होगा. लेकिन अगला फेरा अगले शुक्रवार को होना है इससे पहले अगर कोई रद्द करने का निर्णय लिया जाता है तो 2006 से चल रही थार एक्सप्रेस दूसरी बार रद्द होगी इससे पहले 2008 में बाड़मेर में आई बाढ़ के चलते थार एक्सप्रेस को कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था.
पढ़ें- जोधपुर : शिक्षिका को छेड़खानी मामले में नहीं मिला न्याय तो पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी
पाकिस्तान के कराची के रहने वाले इकबाल व मरियम का कहना है कि उनके प्रधानमंत्री थार एक्सप्रेस रोकने का काम नहीं कर सकते, उन्हें उन पर पूरा भरोसा है साथ ही उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि समय के साथ दोनों देशों के तालुकात फिर मजबूत होंगे. हालांकि इकबाल और मरियम दोनों ही अपनी वीजा अवधि खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान लौट रहे हैं क्योंकि हालात बदल चुके हैं. इसी तरह पाली जिले के सोजत निवासी हेमलता कवर जिनका ससुराल पाकिस्तान के अमरकोट में है वह अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए यहां आई थी, लेकिन हालात बदले तो आशंका हुई कि आगे ट्रेन जाएगी या नहीं इसलिए वे शुक्रवार को ही वापस रवाना हो रही है। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से जा रही थार एक्सप्रेस में 165 यात्री है. इनमे 81 भारतीय और 84 पाकिस्तानी गए हैं.