जोधपुर. जिले के पिपाड़ में एक विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार को तीसरे दिन भी मृतका का शव उसके परिजनों ने नहीं उठाया. उनकी मांग है कि उनकी बेटी की हत्या करने वाले दामाद, सास और जेठ को पुलिस गिरफ्तार करे. यही कारण है कि एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं. सोमवार को परिजनों व समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की.
पुलिस के अनुसार सांखलों का बेरा निवासी 25 वर्षीय कंचन पत्नी मनोहरलाल माली की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उसे ससुराल वाले एमडीएम अस्पताल लाया गया था. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उसका शव मोर्चरी में रखा है. परिजनों का आरोप है उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. उसके साथ दहेज के लिए मारपीट होती थी. सास हमेशा दो बेटियां होने का भी ताना देती थी.
पढ़ें. सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप
इसको लेकर कंचन के पिता मूलत: डांगियावास थानान्तर्गत पालासनी हाल माता का थान क्षेत्र में हस्ती नगर निवासी मृतका के पिता अणदाराम ने पुत्री के पति मनोहरलाल, सास कमला व जेठ पेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस उस मामले आत्महत्या के प्रेरित करने की धाराएं लगाई है, जबकि परिजन चाहते हैं कि हत्या की धारा लगाई जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी हो. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पंवार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
दहेज के लिए मारपीट, एक लाख दिए
कंचन की शादी 2 दिसम्बर 2016 को मनोहर से हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं. शादी के कुद दिनों बाद से ही पति, सास व जेठ दहेज को लेकर कंचन को प्रताड़ित करने लगे. मनोहर उससे अपने पिता से कार या पांच लाख रुपए लाने की मांग करता था. आरोप है कि इसको लेकर जेठ, सास और पति ने उसके साथ मारपीट भी की जिसके बाद पिता ने उसे एक लाख रुपए दिए थे. कुछ दिन तक शांति रही, लेकिन फिर कुछ समय बाद कंचन से मारपीट करने लगे.
पढ़ें. अलवर के जनाना अस्पताल में महिला की मौत, बिना बताए कॉपर-टी लगाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
भाई से कहा था मुझे मार देंगे ये लोग
दस फरवरी शुक्रवार को कंचन ने भाई मानाराम को फोन कर बताया कि उसके साथ रोजाना मारपीट हो रही है. सास कह रही है कि दो बेटियों को जन्म देकर हमारी किस्मत फोड़ दी. वह इससे अब परेशान हो गई है. जेठ व अन्य लोग उसे मार सकते हैं. कंचन ने भाई को यह भी कहा कि उसकी बेटियों को भी वह मार सकते हैं. अगले दिन ही परिजनों को सूचना मिली कि कंचन की मोत हो गई है, जबकि उसकी एक बेटी कुमकुम अस्पताल में भर्ती है.
शरीर पर चोट के निशान
पालासनी निवासी धन्नाराम ने बताया कि हमें शनिवार को बताया कि गलती से जहर खा लिया है. हम यहां आए तो पता चला कि कंचन की मौत हो गई, लेकिन जब हम शव देखने मोर्चरी में गए तो कई जगह पर चोट के निशान भी मिले, जो काले पड़ चुके थे. इससे साफ जाहिर है कि कंचन के बेइंतहा मारपीट की गई थी. उसके बाद उसे जहर दिया गया है जिससे उसकी मौत हुई है. जब तक तीनों आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे हम धरने पर रहेंगे.