ETV Bharat / state

जोधपुरः महिला से मारपीट करने वाला आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव - corona cases in rajasthan

जोधपुर के शेरगढ़ में बीते 5 जून को एक महिला से मारपीट करने वाला आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे गांव और पुलिस थाने को सैनिटाइज करवाया है. साथ ही संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

मारपीट का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, accused turned out Corona positive
मारपीट का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:54 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बेलवा गांव में एक माह पूर्व एक महिला से मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे गांव और पुलिस थाने को सैनिटाइज करवाया गया है. बता दें कि पॉजिटिव आए व्यक्ति की अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी.

जानकारी के अनुसार बेलवा खत्रिया गांव में बीते 5 जून को मांगी देवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पति तिलोकचंद, कैलाश और एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैलाश को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः बड़ा फैसला: सियासी उठापटक के बीच राजस्थान के सभी बॉर्डर सील, राज्य से बाहर जाने के लिए पास जरूरी

वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी का बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट करवाया गया. बाद में 10 जुलाई को उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसकी जमानत खारिज करते हुए उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं मरीज को न्यायिक हिरासत में जाने से पूर्व उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार आईदान पंवार मय टीम के बेलवा गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया.

धारा 144 लागू

ग्राम पंचायत बेलवा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ ने कोरोना रोकथाम को लेकर जीयाराम ब्राहमणों की ढाणी और बेलवा खत्रिया को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है. वहीं ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया में निषेधाज्ञा जारी करते हुऐ वहां पर निवासरत लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं.

वहीं थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस थाने को सैनिटाइज करवा दिया गया है. थाना प्रभारी स्वंय और कई पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं. ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मुजरिम के संपर्क में आए लोगों का सोमवार को सैंपल लिए जाएंगें. वहीं बेलवा गांव में टीम भेजकर सर्वे करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

10 दिन पूर्व हुई थी शादी

वहीं इस व्यक्ति की अभी 10 दिन पूर्व ही शादी हुई. इसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. साथ ही इसके संपर्क में आए लोगों की भी चिकित्सा विभाग हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है.

शेरगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बेलवा गांव में एक माह पूर्व एक महिला से मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे गांव और पुलिस थाने को सैनिटाइज करवाया गया है. बता दें कि पॉजिटिव आए व्यक्ति की अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी.

जानकारी के अनुसार बेलवा खत्रिया गांव में बीते 5 जून को मांगी देवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पति तिलोकचंद, कैलाश और एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैलाश को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः बड़ा फैसला: सियासी उठापटक के बीच राजस्थान के सभी बॉर्डर सील, राज्य से बाहर जाने के लिए पास जरूरी

वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी का बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट करवाया गया. बाद में 10 जुलाई को उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसकी जमानत खारिज करते हुए उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं मरीज को न्यायिक हिरासत में जाने से पूर्व उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार आईदान पंवार मय टीम के बेलवा गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया.

धारा 144 लागू

ग्राम पंचायत बेलवा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ ने कोरोना रोकथाम को लेकर जीयाराम ब्राहमणों की ढाणी और बेलवा खत्रिया को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है. वहीं ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया में निषेधाज्ञा जारी करते हुऐ वहां पर निवासरत लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं.

वहीं थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस थाने को सैनिटाइज करवा दिया गया है. थाना प्रभारी स्वंय और कई पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं. ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मुजरिम के संपर्क में आए लोगों का सोमवार को सैंपल लिए जाएंगें. वहीं बेलवा गांव में टीम भेजकर सर्वे करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

10 दिन पूर्व हुई थी शादी

वहीं इस व्यक्ति की अभी 10 दिन पूर्व ही शादी हुई. इसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. साथ ही इसके संपर्क में आए लोगों की भी चिकित्सा विभाग हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.