जोधपुर. शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसमें युवक ने ससुर पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी मानसिक रूप से बीमार बेटी का धोखे से उससे विवाह कर दिया. विवाह के बाद जब पति की पत्नी के अजीबो-गरीब व्यवहार पर नजर पड़ी तो उसने पत्नी का ट्रीटमेंट रिकार्ड निकाला. जिसमें उसके सिजेफेनिया से ग्रसित होने की बात सामने आई. इसके बाद उसने ससुर के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. एयरपोर्ट थानाधिकारी ने जांच एएसआई भंवराराम को सौंपी है.
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र निवासी 29 वर्षीय युवक पंकज (बदला हुआ नाम) ने अपने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि दिसंबर 2022 में उसकी शादी हुई थी. युवक के पिता एक साल बाद शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के पिता ने नानी की तबीयत खराब होने की बात कह कर जून 2023 में शादी करवा दी. जिसका ज्यादातर खर्च भी युवक के पिता ने उठाया.
पढ़ें : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या
पहली रात को ही सच सामने आया : युवक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुहागरात को मेरी पत्नी बहकी-बहकी बाते करती रही, इससे युवक घबरा गया. अगले दिन उसने अपने माता-पिता को बताया तो लड़की के पिता को बुलाया गया. लड़की के पिता ने लड़की को चाचा की आत्मा दिखने का हवाला देकर व तांत्रिक से उपचार करवाने की बात कह कर साथ ले गए. तीन दिन बाद वापस लेकर आए, लेकिन हालात नहीं सुधरे.
एम्स में खुला भेद : पत्नी के घर आने के बाद वह अपनी सास के पास सोती थी. रात को चिल्लाती थी. हाथ-पैर मारती रहती थी. 16 जून को उसे लेकर एम्स गए. जहां डॉक्टर ने कहा कि इसका रिकार्ड ऑनलाइन है. बाद में जब रिकार्ड डाउनलोउ किया गया तो पता चला कि वह सिजोफेनिया से ग्रसित है, जिसका 2015 से उपचार चल रहा था. लेकिन एक साल से उसे सिर्फ डिप्रेशन की टेबलेट दी जा रही थी. लड़की के पिता ने सहमति से तलाक करने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए. जिसके बाद युवक ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है.