जोधपुर. जिले में पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बासनी पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 1 किलो 600 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बासनी थाना पुलिस को मंगलवार दोपहर मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक युवक अपने कार में अफीम का दूध छुपाकर बासनी थाना क्षेत्र से होते हुए अपने गांव पल्ली की तरफ जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर गाड़ी की तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी को दौरान गाड़ी की सीट के नीचे छुपाया हुआ 1 किलो 600 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी मालिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ंः चित्तौड़गढ़ में 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बासनी पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर सुनीता डूडी ने बताया कि अफीम के दूध के साथ एक आरोपी अशोक बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम का दूध भीलवाड़ा से लेकर आया था और उसे अपने गांव ले जाकर इसे बेचना था. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी अशोक बिश्नोई को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.