ETV Bharat / state

'अंधा'-विश्वास : निमोनिया होने पर 2 माह की मासूम को 6 जगह गर्म चिमटे से दागा, हुई मौत - लोहावट में मासूम की मौत

जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में एक मासूम को अंधविश्वास के चलते गर्म चिमटे से दाग दिया. परिजन उसे लोहावट के अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के उम्मेद अस्प्ताल रैफर कर दिया गया. जहां बुधवार रात को उसने दम तोड दिया.

जोधपुर न्यूज, उम्मेद अस्प्ताल, jodhpur news, ummaid hospital
2 महीने के मासूम को छाती पर 6 जगह गर्म चिमटे से दागा
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 1:50 PM IST

जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में दो महीने के मासूम को अंधविश्वास के चलते गर्म चिमटे से दाग दिया. परिजन उसे लोहावट के अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के उम्मेद अस्प्ताल रैफर कर दिया गया. जहां बुधवार रात को उसने दम तोड दिया.

2 महीने के मासूम को छाती पर 6 जगह गर्म चिमटे से दागा

अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन परिजन पुलिस के आने से पहले ही ये कहते हुए शव लेकर चले गए कि, हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी. लोहावट के पास रणसीसर के रहने वाले सुखाराम के दो महीने के बेटे स्वरूप को निमोनिया हो गया था.

कई जगह से इलाज करवाया लेकिन वो ठीक नहीं हो रहा था. जिसके बाद सुखाराम की पत्नी अपने एक रिश्तेदार के कहने पर स्वरूप को भोपे के पास लेकर गई. भोपे ने दो माहीने के मासूम पर भूत प्रेत का साया होना बताया. इससे बचाने के लिए स्वरूप को छाती पर 6 जगह पर गर्म चिपटे से दाग दिया.

पढ़ें. राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद

सुखाराम को जब इसकी जानकारी मिली तो वो अपने बेटे को लेकर बुधवार को लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया और वहां उपचार करवाया, लेकिन स्वरूप की हालत में सुधार नहीं देख डॉक्टर ने जोधपुर रैफर कर दिया. जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा ईकाई में उपचार शुरू किया, लेकिन रात करीब साढे नौ बजे मासूम ने दम तोड दिया.

जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में दो महीने के मासूम को अंधविश्वास के चलते गर्म चिमटे से दाग दिया. परिजन उसे लोहावट के अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के उम्मेद अस्प्ताल रैफर कर दिया गया. जहां बुधवार रात को उसने दम तोड दिया.

2 महीने के मासूम को छाती पर 6 जगह गर्म चिमटे से दागा

अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन परिजन पुलिस के आने से पहले ही ये कहते हुए शव लेकर चले गए कि, हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी. लोहावट के पास रणसीसर के रहने वाले सुखाराम के दो महीने के बेटे स्वरूप को निमोनिया हो गया था.

कई जगह से इलाज करवाया लेकिन वो ठीक नहीं हो रहा था. जिसके बाद सुखाराम की पत्नी अपने एक रिश्तेदार के कहने पर स्वरूप को भोपे के पास लेकर गई. भोपे ने दो माहीने के मासूम पर भूत प्रेत का साया होना बताया. इससे बचाने के लिए स्वरूप को छाती पर 6 जगह पर गर्म चिपटे से दाग दिया.

पढ़ें. राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद

सुखाराम को जब इसकी जानकारी मिली तो वो अपने बेटे को लेकर बुधवार को लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया और वहां उपचार करवाया, लेकिन स्वरूप की हालत में सुधार नहीं देख डॉक्टर ने जोधपुर रैफर कर दिया. जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा ईकाई में उपचार शुरू किया, लेकिन रात करीब साढे नौ बजे मासूम ने दम तोड दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.