जोधपुर. जिले की महामंदिर थाना पुलिस को देर रात गश्त करने के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कल देर रात अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी, उसी दौरान उन्हें भदवासिया पुल के नीचे एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की और कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसकी तालाशी ली गई. जिसके बाद युवक के पास से 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने युवक बालकृष्ण निवासी बिलाड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा समय-समय पर गश्त की जा रही है. गश्त के दौरान ही दिए संदिग्ध दिखाई युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अफीम कहां से लाया था और किसको देने के लिए वहां पर खड़ा था. बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महामंदिर थाना पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार आर्म्स एक्ट की सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है. महामंदिर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से कुल 5 अवैध हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वही धारदार हथियार रखने के मामले में भी लगभग 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.