भोपालगढ़ (जोधपुर). देश के राष्टीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से भोपालगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम के ग्रांउड में शुरू हो चुकी है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण मार्चपास्ट और देशभक्ति पर आधारित नृत्य और गायन होगा. जिसमें छात्र राजस्थानी घूमर लोक नृत्यों के माध्यम से देशभक्ति जागृत करने का संदेश देंगे.
कार्यक्रमों की तैयारी में छात्र-छात्राएं पूरे मेहनत से जुटे है. सुबह से लेकर शाम तक विद्यार्थी मदेरणा स्टेडियम के ग्राउंड में तैयारी कर रहे हैं. मार्च पास्ट कार्यक्रम के प्रभारी गोरधनराम जाखड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस उपखंड स्तरीय समारोह के तहत ध्वजारोहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल द्वारा किया जाएगा.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू
इस दौरान विद्यार्थी तेज चलकर ध्वज को सलामी देते हुए शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे. भोपालगढ़ कस्बे की सभी सरकारी और निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के 30-30 विद्यार्थियों के टुकड़ों में 900 विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है.