बिलाड़ा (जोधपुर). देशभर में लागू लाॅकडाउन 4.0 के बाद कोरोना संक्रमण के केस भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. करीब 4 लाख आबादी वाले जोधपुर जिले की बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लाॅकडाउन के दुसरे और तिसरे चरण में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी रहने से मात्र 12 केस ही सामने आ पाए.
बीते पांच दिनों में कोरोना की रफ्तार एकदम तेजी से बढ़ने से कोरोना सक्रमण की गति दोगुनी हो गई. शुक्रवार दोपहर तक जोधपुर चिकित्सा विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट में बिलाड़ा क्षेत्र से 9 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 पर पंहुच गया है. एक साथ आए 9 कोरोना पॉजिटिव मामले से प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप सा मच हुआ है.
गौरतलब है, कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन लेकर उपखंड स्तर के अधिकारी सतर्क होकर कोरोना प्रभावित इलाके के दौरे कर लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर इलाकों को सेनेटाइज कर रहे हैं. बता दें, कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने क्षेत्र को रेड जोन में रखा पर प्रशासन की नाकामी और लोगों की अज्ञानता के कारण लोग सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करते हुए भी देखे जा सकते हैं.
बिलाड़ा तहसील के ग्रामीण इलाके रामपुरिया भाटियान की संक्रमित महिला भी एक सप्ताह पहले मुम्बई से गांव आई हुई थी. इसी तरह झाक गांव में कोरोना संक्रमित युवक पन्द्रह दिन पहले मद्रास से गांव पहुंचा था.