बिलाड़ा (जोधपुर). वर्तमान समय में शायद ही कोई राज्य, जिला या क्षेत्र होगा जो कोरोना के प्रकोप से बचा होगा. बता दें की जोधपुर के ग्रामिण इलाके खासकर बिलाड़ा में कोरोना का एक भी मामला नहीं था. लेकिन क्षेत्र में कोरोना का सबसे पहला मामला 1 मई को सामने आया था.
जानकारी के अनुसार कोसाणा गांव में जमात प्रवासीयों के सामने आने के बाद यहां भी कोरोना के मामले सामने आने लगे. बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पीपाड़ और बिलाड़ा उपखंड के 8 गांवो में बीते 14 दिनों में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक क्षेत्र में करीब 4 हजार के आस-पास प्रवासी अपने-अपने गांव पंहुच कर होम क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं. जिनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
पढ़ेंः SPECIAL: 7 महीने की गर्भवती अपने परिवार के साथ पैदल चलने के लिए आखिर क्यों है 'मजबूर'
जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें कि बिलाड़ा क्षेत्र के कोसाणा, बुचकला, कापरड़ा, नानण, कुड़, खांगटा, पड़ासला कलां और बिनावास गांव तक कोरोना के पैर पसारने से अब तक 9 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से दो मरीज जो जमात से जुड़े हुए थे वो ठीक हो कर गांव लौट चुके हैं.