ETV Bharat / state

जोधपुर में 32 केंद्रों पर 88,000 परीक्षार्थी देंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - rajasthan police exam news

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam) शुक्रवार से है. इसको लेकर जोधपुर के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस की साइबर सेल टीम की मदद से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी.

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam, Jodhpur latest news
जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती के 32 केंद्र
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:24 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में शुक्रवार से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिसको लेकर जोधपुर में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती के 32 केंद्र

इस Rajasthan Police Constable Exam 2020 को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 88 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शुक्रवार से आयोजित होने वाली परीक्षा 3 दिन तक चलेगी, जहां प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रूप से पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. उसी के साथ नकल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर उड़न दस्ते बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों को सौगात, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

पेपर लीक इत्यादि समस्याओं को देखते हुए डीसीपी ने बताया कि ऐसे मामलों में चालान सुधा अपराधियों को हिरासत में लेकर उन्हें पाबंद किया गया है और सोशल मीडिया पर भी पुलिस की साइबर सेल टीम की मदद से पैनी नजर रहेगी. साथ ही जोधपुर के प्रमुख बस स्टैंड और चौराहों पर भी पुलिस तैनात रहेगी.

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सादा वस्त्रों में पुलिस के जवानों को अलग-अलग कोचिंग सेंटर्स के बाहर भी तैनात किया गया है क्योंकि पहले ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें कोचिंग सेंटर संचालकों ने अभ्यर्थियों के साथ कांस्टेबल परीक्षा में पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. ऐसा मामलों को लेकर भी पुलिस कड़ी निगरानी रखी रही है.

जोधपुर. राजस्थान में शुक्रवार से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिसको लेकर जोधपुर में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती के 32 केंद्र

इस Rajasthan Police Constable Exam 2020 को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 88 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शुक्रवार से आयोजित होने वाली परीक्षा 3 दिन तक चलेगी, जहां प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रूप से पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. उसी के साथ नकल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर उड़न दस्ते बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों को सौगात, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

पेपर लीक इत्यादि समस्याओं को देखते हुए डीसीपी ने बताया कि ऐसे मामलों में चालान सुधा अपराधियों को हिरासत में लेकर उन्हें पाबंद किया गया है और सोशल मीडिया पर भी पुलिस की साइबर सेल टीम की मदद से पैनी नजर रहेगी. साथ ही जोधपुर के प्रमुख बस स्टैंड और चौराहों पर भी पुलिस तैनात रहेगी.

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सादा वस्त्रों में पुलिस के जवानों को अलग-अलग कोचिंग सेंटर्स के बाहर भी तैनात किया गया है क्योंकि पहले ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें कोचिंग सेंटर संचालकों ने अभ्यर्थियों के साथ कांस्टेबल परीक्षा में पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. ऐसा मामलों को लेकर भी पुलिस कड़ी निगरानी रखी रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.