जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र अंतर्गत बांवरला गांव में शुक्रवार शाम को एक घर से बुजुर्ग दंपती का शव बरामद हुआ. साथ ही बताया गया कि बुजुर्ग पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला के जीवित होने के अंदेशा पर उसे तुरंत एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. अंदेशा जताया जा रहा है कि एकाकी जीवन से परेशान होकर पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. दोनों के शवों को एमडीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
डांगियावास थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बावरला निवासी 70 वर्षीय दीपाराम दमामी और उनकी पत्नी सुगना देवी दोनों एक साथ रहते थे. उनकी कोई संतान नहीं थी और न ही कोई रिश्तेदार था. दीपाराम पूर्व में पोस्ट विभाग के कर्मचारी रह चुके थे. वहीं, खुदकुशी से पहले शुक्रवार को दीपाराम ने किसी पड़ोसी से कहा था कि शाम को पुलिस को फोन कर देना. इस बीच जब शाम करीब 5 बजे पड़ोसी उनके घर पर पहुंचा तो देखा कि दीपाराम खुदकुशी कर चुके हैं. जबकि उनकी पत्नी लहूलुहान हालत में खाट पर पड़ी थी. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी.
इसे भी पढ़ें - शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद के दो दिन बाद परिवार पर हमला, बुर्जुग की मौत
कोयले से लिखा घर गौशाला को देनाः पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर एक दीवार पर लिखा था कि कोई भी व्यक्ति इस घर को खरीदने और बेचने का प्रयास न करें. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसका सत्यानाश होगा. यह घर सिर्फ और सिर्फ गौशाला को दिया जाए. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की है. उनकी कोई संतान नहीं थी. ऐसे में इन लोगों ने अपने घर को गौशाला को देने का संदेश दिया.
दोनों बीमार, पत्नी बहरीः पुलिस को आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुगना देवी के एक पांव में फैक्चर था. जिसके बाद से वह खाट पर थी. उन्हें सुनाई भी नहीं देता था. जिसके चलते वह जोर जोर से चिल्लाती रहती थी. जबकि उनके पति दीपाराम खुद भी हल्के लकवे से ग्रस्त थे. ऐसा माना जा रहा है कि पत्नी के रोज-रोज चिल्लाने से परेशान और खुद की असमर्थता के कारण ही दीपाराम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली.