जोधपुर. एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से साधारण रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित जा रहे दीक्षांत समारोह में लगभग 50 हजार छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएगी. जिसमें विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेज के छात्रों को भी डिग्रियां दी जा रही है. प्रोफेसर डॉ. भरत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के 39194 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएगी. जिसमें से 132 डिप्लोमा डिग्री, 6750 पोस्टग्रेजुएट डिग्री लगभग 42174 छात्रों को स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी. उसी के साथ 138 विद्यार्थियों को पीएचईडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है, जहां इस बार दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से तीन विशिष्ट जनों को मानद की उपाधि दी जाएगी. जिनमें प्रख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी एसएन सुब्बाराव अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के सदस्य एवं भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस दलवीर भंडारी और प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर गोवर्धन मेहता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी.