भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस को लेकर सभी जगह वपर प्रशासन सतर्क है. वहीं इस जंग में पुलिसकर्मी, डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे है. ऐसे में क्षेत्र के मैलाणा गांव के छोटे से कस्बे हनुमानसागर में एक ही परिवार के 4 लोग अपनी सेवाएं दे रहे है.
वहीं एआईआईएमएस भुबनेश्वर उड़ीशा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात सुरेश खोजा का कहना है कि डर लगता है लेकिन जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति यह जंग जीत कर घर लौटता है, तो हमारा मनोबल बढ़ता है.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं
परिवार के सदस्य कोरोना की खबर सुनकर चिंता करते हुए फोन करके सावधानी बरतने की बात कहते है. खोजा के पिता सोहनराम वैलनेस सेंटर मैलाणा ड्यूटी पर तैनात है, तो बड़ा भाई ओमप्रकाश चांदपोल जोधपुर आंगणवा वैलनेस सेंटर पर. ताऊ डॉ. आर के खोजा चिकित्सा अधिकारी नागौर में अपना फर्ज निभा रहे है.
सोहनराम खोजा ने बताया कि हमे गर्व है कि आज कोरोना जैसी महामारी से जीतने में हमारा परिवार अपना फर्ज निभा रहे है. छोटा बेटा सुरेश घर से हजारों किलोमीटर दूर मरीजों के बीच रहकर अपनी सुरक्षा करते हुए मरीजों की देखभाल कर रहा है.
सुरेश ने बताया कि जब भी परिजनों का फोन आता है तो चिंता करते है. लेकिन साथ-साथ हौसला भी बढ़ाते है और कहते है कि ईमानदारी से ड्यूटी करो. साथ ही यार दोस्त सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है तो और भी मनोबल बढ़ता है.
लॉकडाउन का पालने करे
सुरेश का कहना है कि लॉकडाउन का पालन करे और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें. सरकार के आदेशों का पालन करके घर मे सुरक्षित मसहूस करे और सच्चे देश भक्त बने. वहीं प्रशासन की मदद करे.
पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें
समाजसेवियों ने कहा हमे गर्व है खोजा परिवार पर
क्षेत्र के समाजसेवियों ने कहा कि इस महामारी में हमारे क्षेत्र के एक ही परिवार के 4 सदस्य सेवाएं दे रहे है. हम उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं.