लोहावट (जोधपुर). पंचायतीराज चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मतोड़ा थाना पुलिस ने देर शाम एक ट्रॉली में भरकर ले जायी जा रही 240 कार्टन अवैध शराब को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
एसपी राहुल बारहठ ने बताया की आगामी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए जिले में मादक पदार्थो की तस्करी की संभावनों के मद्देनजर जिले के सभी थानाधिकारियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिये गए. जिसके तहत मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम बापिणी कस्बे में विशेष गस्त कर रहे थे. तभी उन्हें सुचना मिली की एक ट्रैक्टर में अवेध शराब भर कर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही है. जिसके बाद उन्होंने बापिणी-पुनासर सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाश शुरू की.
पढ़ेंः कामां: अवैध शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
इसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर को आता देखकर रुकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चालक दशरथ सिंह ने ट्रैक्टर को सड़क के दूसरी तरफ घुमाकर भगाने लगा. तेज रफ़्तार में सड़क पर गोलाई के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी दौरान मौका देख कर शराब तस्कर दशरथ सिंह खेतों की ओट में भाग गया. पुलिस ने जब तलाशी ली 240 कार्टन अवैध शराब से भरे हुए पाए गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.