ETV Bharat / state

जोधपुर : 163 ग्राम अफीम दूध के साथ 2 युवक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट टीम ने अवैध अफीम दूध के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Operation crackdown Jodhpur, अफीम दूध जोधपुर
अफीम दूध के साथ 2 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 11:13 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत अवैध अफीम दूध के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अफीम दूध के साथ 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक में से एक युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है और दूसरा जोधपुर के ग्रामीण इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 163 ग्राम अवैध अफीम का दूध भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों से बाइक भी जब्त की है.

पढे़ं- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

झंवर थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया, कि मंगलवार रात पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी और गाड़ियों का तलाशी अभियान किया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस को एक मध्य प्रदेश नंबर की बाइक आती दिखाई दी. पुलिस ने बाइक को रुकवाने का प्रयास कियाा, लेकिन बाइक चालक वहां से भाग निकला. जिस पर पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत अवैध अफीम दूध के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अफीम दूध के साथ 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक में से एक युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है और दूसरा जोधपुर के ग्रामीण इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 163 ग्राम अवैध अफीम का दूध भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों से बाइक भी जब्त की है.

पढे़ं- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

झंवर थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया, कि मंगलवार रात पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी और गाड़ियों का तलाशी अभियान किया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस को एक मध्य प्रदेश नंबर की बाइक आती दिखाई दी. पुलिस ने बाइक को रुकवाने का प्रयास कियाा, लेकिन बाइक चालक वहां से भाग निकला. जिस पर पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.