ETV Bharat / state

जहरीला पानी पीने से 2 दर्जन मवेशियों की मौत, जांच जारी - jodhpur news

जोधपुर के भोपालगढ़ में स्थित बिलाड़ा में फसलों पर किए गए स्प्रे के पानी से करीब 2 दर्जन मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पुलिस विभाग की टीम और हल्का पटवारी ने भी मौका मुआयना रिपोर्ट बनाई और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जहरीला पानी पीने से करीब दो दर्जन मवेशियों की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:30 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में बिलाड़ा के निकटवर्ती गांव उदलियावास कि सरहद पर करीब दो दर्जन मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. मवेशियों की मौत का कारण फसलों पर किए गए स्प्रे को माना जा रहा है.

जहरीला पानी पीने से करीब दो दर्जन मवेशियों की हुई मौत

छोगाराम और पर्वतराम देवासी अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गए हुए थे. जहां पास ही बने पानी के हौद के आसपास बिखरा कीटनाशक युक्त पानी पीने से मौके पर करीब दो दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हौद के पास फसलों पर स्प्रे करने वाली कीटनाशक की टंकी को धोने के बाद में पानी वहां पर डाल दिया गया था, जिससे पानी जहरीला हो गया. जहरीला पानी पीने से मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पढ़ें: अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के 4 सदस्य जयपुर से गिरफ्तार, दर्जनों नकबजनी की वारदातों का खुलासा

सूचना मिलने पर उदलियावास से मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही मेडिकल टीम में डॉ. मनरूप नारायण भाटी, डॉ. सोहनलाल, दिनेश, राजूराम मालकोशनी, राकेश सीरवी बिलाडा सहित आसपास की चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया.

हल्का पटवारी प्रहलाद कुमार, आरआई पृथ्वीदान चारण मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार की. घटना की जानकारी मिलने पर बिलाड़ा पुलिस थाने से एएसआई हरिसिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

ग्रामीणों की सहायता से सभी मृत भेड़ बकरियों को एक ट्रैक्टर में इकट्ठा कर गांव की नदी के किनारे जेसीबी द्वारा बड़ा गड्ढा खुदवाकर सभी का अंतिम संस्कार किया गया और वही मौके पर सभी का पोस्टमार्टम चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया.

घटनास्थल पर सरपंच गोविंदराम सरगरा, जगदीश गोड,पूर्व सरपंच तेजाराम खदाव,सोहनलाल, कानाराम खदाव,पुसाराम खदाव, रिडमल, दिलीप खोजा,उदाराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में बिलाड़ा के निकटवर्ती गांव उदलियावास कि सरहद पर करीब दो दर्जन मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. मवेशियों की मौत का कारण फसलों पर किए गए स्प्रे को माना जा रहा है.

जहरीला पानी पीने से करीब दो दर्जन मवेशियों की हुई मौत

छोगाराम और पर्वतराम देवासी अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गए हुए थे. जहां पास ही बने पानी के हौद के आसपास बिखरा कीटनाशक युक्त पानी पीने से मौके पर करीब दो दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हौद के पास फसलों पर स्प्रे करने वाली कीटनाशक की टंकी को धोने के बाद में पानी वहां पर डाल दिया गया था, जिससे पानी जहरीला हो गया. जहरीला पानी पीने से मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पढ़ें: अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के 4 सदस्य जयपुर से गिरफ्तार, दर्जनों नकबजनी की वारदातों का खुलासा

सूचना मिलने पर उदलियावास से मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही मेडिकल टीम में डॉ. मनरूप नारायण भाटी, डॉ. सोहनलाल, दिनेश, राजूराम मालकोशनी, राकेश सीरवी बिलाडा सहित आसपास की चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया.

हल्का पटवारी प्रहलाद कुमार, आरआई पृथ्वीदान चारण मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार की. घटना की जानकारी मिलने पर बिलाड़ा पुलिस थाने से एएसआई हरिसिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

ग्रामीणों की सहायता से सभी मृत भेड़ बकरियों को एक ट्रैक्टर में इकट्ठा कर गांव की नदी के किनारे जेसीबी द्वारा बड़ा गड्ढा खुदवाकर सभी का अंतिम संस्कार किया गया और वही मौके पर सभी का पोस्टमार्टम चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया.

घटनास्थल पर सरपंच गोविंदराम सरगरा, जगदीश गोड,पूर्व सरपंच तेजाराम खदाव,सोहनलाल, कानाराम खदाव,पुसाराम खदाव, रिडमल, दिलीप खोजा,उदाराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.