जोधपुर. कोरोना के मामले लगातार जोधपुर में बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन कोरोना केस का आंकड़ा 100 के पार रहा. जोधपुर में शुक्रवार को कुल 124 नए केस सामने आए हैं.
बता दें कि जोधपुर में वर्तमान में 500 से ज्यादा कोरोना वायरस मामले हैं. विभिन्न अस्पतालों में करीब 60 से 70 लोगों का उपचार भी चल रहा है. हालात देखते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने खुद एयरपोर्ट जाकर अन्य प्रदेश से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट की जांचने की व्यवस्था देखी. उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्री अपनी रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं. जोधपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी सभी एयरपोर्ट पर इस बात का संदेश करवाया है कि जोधपुर आने वाले यात्री बिना रिपोर्ट यात्रा नहीं करें. इसके बावजूद अगर कोई यात्री बिना रिपोर्ट आता है तो उसका सैंपल एयरपोर्ट पर ही लिया जाएगा. जिसके बाद पॉजिटिव आने पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह रेलवे प्रबंधन से भी बात हुई है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: बेहोशी की हालत में मिली 15 साल की अनाथ बच्ची, गैंगरेप की आशंका, राज्य बाल आयोग ने लिया संज्ञान
कलेक्टर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोग जागरूक रहें और कोरोना से बचें. जिससे पिछले साल की तरह हुई परेशानी नहीं उठानी पड़े. कलेक्टर ने आने वाले दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर सभी समाजों के धर्म गुरुओं की भी बैठक ली. वहीं सभी धर्म गुरुओं ने जिला प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया और सरकार की गाइडलाइन की पालना के तहत ही धार्मिक परंपराएं निर्वहन करने की बात कही है.
इधर पुलिस ने भी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालने शुरू कर दी है. इसके अलावा जोधपुर नगर निगम के अधिकारी भी भीतरी शहर के हिस्सों में मास्क वितरण करते हुए नजर आए.