जोधपुर. जिले में एक 12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बच्ची ने मां से ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल मांगा था. जिसके बाद मां ने कहा कि उसे थोड़ी देर रुकना पड़ेगा. इससे वो नाराज हो गई. बच्ची 7वीं क्लास की छात्रा थी.
छोटी-छोटी बातों पर बच्चों का नाराज होना आम बात है. कोरोना काल में बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है. यही कारण है कि लोग जल्दी आपा खोने लगे हैं. दो दिन पहले जोधपुर एम्स की एक डॉक्टर ने बेटी के साथ हुई कहासुनी के बाद फांसी लगा ली थी. अब एक 12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी.
12 साल की भूमिका सोनी अपने नाना के घर आई हुई थी. वो कक्षा 7वीं की छात्रा थी. उसने अपनी मां से कहा कि मुझे ऑनलाइन क्लासेज का काम करना है. इसलिए मोबाइल दो. जिस पर उसकी मां ने कहा कि कुछ देर रुक जाओ, मैं दे दूंगी लेकिन भूमिका ने जिद की तो मां ने कहा कि रुकना पड़ेगा. इससे नाराज होकर भूमिका कमरे में चली गई. कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो भूमिका फंदे से लटकी नजर आई. इस घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया. मां का भी रो-रो के बुरा हाल है. उसका छोटा भाई सदमे में हैं.
![12 year old girl hanged, Jodhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12361335_thum.jpg)
यह भी पढ़ें. Road Accident : जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुख
महामंदिर थाना क्षेत्र के दाधीच नगर निवासी संपत लाल सोनी ने थाने थाने में मर्ग दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कर बालिका का शव परिजनों को सौंप दिया.