झुंझुनूं. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया. प्रथम दिन टीकाकरण में शामिल युवाओं में खासा उत्साह नजर आया. युवाओं के वैक्नीनेशन के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निर्धारित सेंटरों पर समय से पहले ही युवाओं का जमावाडा होने लगा. इसी में जिले की मंड्रेला सीएचसी पर युवा सुबह 8 बजे ही पहुंचना शुरू हो गए और वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे सोशल डिस्टेसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार किया.
युवाओं के उत्साह पर पुलिस ने की समझाईश
इस अवसर पर मंड्रेला थाना पुलिस ने सभी की समझाइश की. सीएचसी मंड्रेला में 200 लोगो ने टीका लगवाया. मंड्रेला की वार्ड नंबर 2 निवासी कोमल ने पहला टीका लगवाया. सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़ ने कहा कि युवाओं को वैक्सीन लगाना कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग है. इसमें हमे व्यक्तिगत रूप से हाइजीन होने के साथ ही सोशल हाइजीन पर विशेष बल देना है.
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे रातों-रात अस्पताल बनाने का ख्याल आया, इस मंत्री ने अपने क्षेत्र में खड़े कर दिए तीन अस्पताल
मंड्रेला सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत ने कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं, उनसे अपील है कि आगे आएं और वैक्सीनेशन करवाएं. इसी के साथ मीडियाकर्मियों के लिए आज सूचना केंद्र सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि शिविर में 290 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. शिविर में मीडियाकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया गया.