ETV Bharat / state

यहां वीरांगनाएं रखती हैं शहीद पति के लिए करवा चौथ का व्रत, मांगती हैं ये आशीर्वाद - Karwa Chauth special story

आम तौर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती (Karwa chauth 2022) हैं. हालांकि झुंझुनूं की विरांगनाएं भी अपने शहीद पति के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. ऐसी ही एक विरांगना का कहना है कि वह हर साल करवा चौथ का व्रत करती हैं. इसके साथ ही अगले जन्म में भी पति के रूप में उन्हीं को देने की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं.

Wife of martyr do Karwa Chauth in Jhunjhunu, pray this to God
यहां वीरांगनाएं रखती हैं शहीद पति के लिए करवा चौथ का व्रत, मांगती हैं ये आशीर्वाद
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:32 PM IST

झुंझुनूं. जिले ने देश को सबसे ज्यादा शहीद देकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है. जिले में शहीदों की वीरांगनाएं सुहागन महिलाओं की तरह करवा चौथ (Karwa chauth 2022) पर अपने शहीद पति के लिए व्रत रखती हैं और उनकी आरती कर अशीर्वाद लेती हैं. अगले जन्म के लिए भी वह ईश्वर से उन्हीं को पति रूप में मांगती हैं.

झुंझुनू के ढीगाल गांव की शहीद वीरांगना मीना ने गुरुवार को करवा चौथ के दिन अपने शहीद पति अजय के लिए व्रत रखा. वे मानती हैं कि आज भी पति उनके साथ हैं. मीना ने बताया कि वे पति की फोटो के सामने खड़े हुईं और आरती की. वीरांगना ने कहा कि वह अगले जन्म में भी अपने लिए इन्हीं को अपने जीवनसाथी बनाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वीरांगना ने बताया कि उनके पति आज भी उनके साथ रहते हैं. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कभी मरते नहीं, अजर अमर रहते हैं. उनके पति भी उनके साथ रहते हैं. वह हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

झुंझुनूं. जिले ने देश को सबसे ज्यादा शहीद देकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है. जिले में शहीदों की वीरांगनाएं सुहागन महिलाओं की तरह करवा चौथ (Karwa chauth 2022) पर अपने शहीद पति के लिए व्रत रखती हैं और उनकी आरती कर अशीर्वाद लेती हैं. अगले जन्म के लिए भी वह ईश्वर से उन्हीं को पति रूप में मांगती हैं.

झुंझुनू के ढीगाल गांव की शहीद वीरांगना मीना ने गुरुवार को करवा चौथ के दिन अपने शहीद पति अजय के लिए व्रत रखा. वे मानती हैं कि आज भी पति उनके साथ हैं. मीना ने बताया कि वे पति की फोटो के सामने खड़े हुईं और आरती की. वीरांगना ने कहा कि वह अगले जन्म में भी अपने लिए इन्हीं को अपने जीवनसाथी बनाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वीरांगना ने बताया कि उनके पति आज भी उनके साथ रहते हैं. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कभी मरते नहीं, अजर अमर रहते हैं. उनके पति भी उनके साथ रहते हैं. वह हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

ये वीरांगना रखती है करवा चौथ का व्रत

पढ़ें: पति साथ नहीं रखना चाहते, दुर्व्यवहार करते फिर भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, जानिए इनकी कहानी

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.