ETV Bharat / state

मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा स्टाफ कर रहा है मनमानी

झुंझुनू में मंगलवार को ग्राम पंचायत बेरला के ग्रामीणों ने मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कई सालों से जमे हुए स्टाफ को हटाने की मांग की.

झुंझुनू मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन, protest over disturbances in Jhunjhunu MNREGA
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:25 PM IST

झुंझुनू. पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत बेरला के ग्रामीणों ने मंगलवार को मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर कई सालों से जमे हुए स्टाफ को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में श्रमिकों को जॉब कार्ड भी समय पर जारी नहीं किया जाता है और श्रमिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अपनों को फायदा देने का भी आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि स्टॉफ अपने चहेतों को काम पर लगाते हैं, जबकि जरूरतमंद ग्रामीण मनरेगा काम से वंचित रह जाते हैं. ग्राम आशीर्वाद के जोड़े में वर्तमान में मनरेगा का कार्य चल रहा है, इसमें कई ऐसे भी श्रमिकों को जॉब कार्ड दे दिया है, जो वास्तव में वहां पर काम भी नहीं करते हैं और केवल हाजिरी लगाकर मनरेगा से पैसे उठा रहे हैं. ग्राम पंचायत के सचिव ने मेट भी ऐसे व्यक्ति को लगा दिया है, जो उनके चहेते है और ऐसे में मनरेगा में जिन श्रमिकों को काम मिलना चाहिए, उनको वंचित कर दिया गया है.

पढ़ें- पुष्कर में झकास अनिल कपूर, फिल्म थार की कर रहे शूटिंग

ग्रामीण कर रहे हैं हड़ताल

ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर कई स्टाफ तो ऐसा है, जो उसी ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं और ऐसे में वे लोग भेदभाव और भाई भतीजावाद करते हैं. इसके अलावा लोगों को बुलाकर आपस में बहलाकर कर विवाद भी पैदा यहां का स्टाफ करवा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्दी ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और रोड जाम करेंगे.

झुंझुनू. पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत बेरला के ग्रामीणों ने मंगलवार को मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर कई सालों से जमे हुए स्टाफ को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में श्रमिकों को जॉब कार्ड भी समय पर जारी नहीं किया जाता है और श्रमिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अपनों को फायदा देने का भी आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि स्टॉफ अपने चहेतों को काम पर लगाते हैं, जबकि जरूरतमंद ग्रामीण मनरेगा काम से वंचित रह जाते हैं. ग्राम आशीर्वाद के जोड़े में वर्तमान में मनरेगा का कार्य चल रहा है, इसमें कई ऐसे भी श्रमिकों को जॉब कार्ड दे दिया है, जो वास्तव में वहां पर काम भी नहीं करते हैं और केवल हाजिरी लगाकर मनरेगा से पैसे उठा रहे हैं. ग्राम पंचायत के सचिव ने मेट भी ऐसे व्यक्ति को लगा दिया है, जो उनके चहेते है और ऐसे में मनरेगा में जिन श्रमिकों को काम मिलना चाहिए, उनको वंचित कर दिया गया है.

पढ़ें- पुष्कर में झकास अनिल कपूर, फिल्म थार की कर रहे शूटिंग

ग्रामीण कर रहे हैं हड़ताल

ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर कई स्टाफ तो ऐसा है, जो उसी ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं और ऐसे में वे लोग भेदभाव और भाई भतीजावाद करते हैं. इसके अलावा लोगों को बुलाकर आपस में बहलाकर कर विवाद भी पैदा यहां का स्टाफ करवा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्दी ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और रोड जाम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.