पिलानी (झुंझुनू). जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के गांव नरहड़ के पेट्रोल पम्प पर तीन दिन पहले हुई एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग आपस में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर पिलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि ये मामला नरहड़ गांव की एक दंपती के बीच हुई कहासुनी के विवाद से जुड़ा हुआ है. हालांकि आखिर मामला क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. जानकारी के अनुसार नरहड़ गांव में दंपती के बीच हुए विवाद के बाद ये घटना घटित हुई है. पहले पति की पिलानी में पिटाई की गई. बाद में ससुराल पक्ष को उलाहना दिया तो युवकों ने पहले धमकी दी. फिर स्कूटी और बाइक सवार कुछ लोगों ने कार से टक्कर मारकर नीचे गिराने की कोशिश की.
पढ़ें- आर्मी का जवान बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी, चेन्नई के 2 ठग भरतपुर से गिरफ्तार
वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षो ने मामला दर्ज करवाने के लिए मना कर दिया. पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से जब घटना का वीडियो मांगा गया तो वीडियो नहीं होने की बात कही गई. जबकि जिस नंबर से पुलिस को सूचना दी गई, उस पर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मना कर दिया. अब पुलिस ने ये वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.