चिड़ावा (झुंझुनू). 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसी कड़ी में इलाके के विवेकानंद चौक पर सुबह साढ़े सात बजे उपखंड स्तरीय स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
बता दें कि इस दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं कृष्ण प्रणामी सीसै स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन एवं स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. रैली को एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ और चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विवेकानंद चौक से शुरु होकर कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड होते हुए, आरडीएम अस्पताल पहुंची.
वहीं महात्मा गांधी की जयंती पर जिला प्रशासन के निर्देश पर कस्बे के आरडीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ. शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित और पुष्प अर्पित कर किया गया. शिविर में उपखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समेत स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. इस दौरान चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खादिम हुसैन, चिड़ावा नगरपालिका के एलडीसी संजय चौधरी आदि ने भी रक्तदान किया. रक्तदान शिविर की व्यवस्था में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ संतकुमार जांगिड़, डॉ मनीष धनखड़, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ अरूण कुमार आदि ने सहयोग किया.
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण के सवाल पर मेयर ने झाड़ा पल्ला, कमिश्नर का काम बताते हुए दे डाली नसीहत
इस दौरान चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, नगरपालिका से संजय चौधरी, अमित महमिया, महावीर, ओमप्रकाश और चिड़ावा पंचायत समिति से गुलझारीलाल, हेड कांस्टेबल बलवीर चावला, एडवोकेट धर्ममाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे. अन्त में दो मिनट का मौन धारण कर बापू को याद किया गया.