झुंझुनू. केंद्रीय मंत्री शेखावत मंगलवार को झुंझुनू जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां वे गुढ़ागौड़जी से गुढ़ा बावनी में शहीद के घर गए और उसके बाद देर शाम को पोख गांव पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए (Gajendra Singh Targets Rajendra Gudha) शेखावत ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा का कोई स्टैंड नहीं है. उनके परिवार के लोग भी उन पर विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि गुढ़ा कब बीएसपी के साथ होंगे, कब वे कांग्रेस के साथ होंगे कोई पता नहीं है. कब वे गहलोत के साथ होंगे और कब सचिन पायलट के साथ, यह बात कोई नहीं जानता.
गजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि राजेंद्र गुढ़ा बिना पेंदे के लोटा हैं, किधर भी लुढ़क सकते हैं. हालांकि, इस टिप्पणी के बाद राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अभी तक किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है. वहीं, देश व प्रदेश की सियासी मुद्दों पर बातचीत करते हुए (Gajendra Singh Alleged Gehlot Government) शेखावत ने राज्य सरकार की आपसी लड़ाई में राजस्थान की जनता को हो रहे नुकसान के लिए गहलोत सरकार को कोसा और कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलता के विरोध में भाजपा सड़कों पर संघर्ष करेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में चल रही कुर्सी की लड़ाई से प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है, कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है. प्रदेश के लोग दुख-तकलीफ में हैं. राज्य सरकार की प्राथमिकता कुर्सी बचाना रह गई है. सरकार रहेगी या नहीं रहेगी, कौन रहेगा या नहीं रहेगा पता नहीं, लेकिन इस लड़ाई में जनता के दुख-दर्द को सरकार भूल गई है. प्रदेश में बेमौसम ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत गिरदावरी करवानी चाहिए, लेकिन यहां सभी मंत्री-विधायक इस्तीफा देकर बैठे हैं.
पढ़ें : गहलोत पर बोले गुढ़ा- जब नाश मनुज पर छाता है...विधायकों की संख्या पर भी उठाए सवाल
भाजपा और राजस्थान के जल से जुड़े मुद्दों को टालते रहे : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य सरकार पर हमलावर रहे, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेतृत्व और राजस्थान जल समझौते से जुड़े सवालों को टालते रहे. राजस्थान भाजपा में गुटबाजी और वसुंधरा से जुड़े सवालों के जवाब देने से भी शेखावत बचते रहे.