झुंझुनू. बाल श्रम रोकथाम के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस, श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से संयुक्त कार्रवाई में दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी सीआई मुनेशी मीणा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पीपली चौक स्थित हमीद मोटर गैरेज पर दो नाबालिग बच्चों को बाल श्रम में लिप्त पाया गया. जिनको टीम द्वारा मौके से मुक्त करवाया गया.
आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. वही बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस पर ई-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनू में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बंद है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस के अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन 1098 के संयुक्त तत्वाधान में ई-चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बताया कि इस ई-चित्रकला प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
पढ़ें- झुंझुनू: मंडावा में 250 बीघा जमीन पर बनेगा कृषि महाविद्यालय, 60 सीटों के लिए इसी सत्र से होगा प्रवेश
विश्व रक्तदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यशाला संपन्न
झुंझुनू में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसायटी एवं एसआरकेपीएस राजस्थान की ओर से राज्य स्तरीय रक्तदाता गौरव सम्मान- 2021 की आभासी कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान से व्यक्तिगत एवं संस्थागत रूप से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डायमंड, गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.
नवलगढ़ विधायक ने कहा रक्तदान को बनाये जनआंदोलन
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा की रक्तदान महादान है. हम सबका ये दायित्व है कि हम रक्त के अभाव में किसी की जान नही जाने दें. इसके लिए हम सबको सामूहिक एवं समन्वित प्रयास करने होंगे.