झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी थाना पुलिस ने करीब ढाई माह पूर्व एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया.
क्या था मामला?
उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि 23 मार्च को गढ़वालों की ढाणी कैरोठ निवासी ओमप्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसका छोटा भाई विनोद 22 मार्च की रात को घर से महेश यादव के साथ मोटरसाइकिल से नीमकाथाना के लिए निकला था. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन भाई प्रमोद झड़ाया को झड़ाया मुनका बालाजी गेट के पास उसका मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ. कुछ देर बाद नीमकाथाना से एक एम्बुलेंस चालक का फोन आया कि घायल विनोद कुमार की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. वह अस्पताल पहुंचा तो उसका भाई मृत मिला. उसने बताया कि 10 दिन पहले राकेश गुर्जर ने उसको धमकी दी थी कि भाई को समझा ले वरना अंजाम बुरा होगा.
पुलिस से बचने के लिए भाग गए थे गुजरात
पुलिस टीम ने इस मामले में नीमकाथाना के केरोडा निवासी राकेश गुर्जर और नीमकाथाना के ढाणी पीपली वाली के मुकेश कुमार को दस्तेयाब कर पूछताछ की. आरोपियों ने पूछताछ में सब कुछ उगल दिया. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में ढाणी पीपली वाली के रविन्द्र कुमार, ढाणी फतेहसागर निवासी धर्मसिंह उर्फ देवेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
पढ़ें- सवाई माधोपुरः कॉलोनी में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राकेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर घटना के बाद गुजरात भाग गए थे. पुलिस से बचने के लिए वे बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे. वे इस दौरान हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में अलग-अलग जगह पर रहे. दो-तीन दिन पूर्व ही दोनों नीमकाथाना आए थे. उनके आने की सूचना पर पुलिस टीम ने उनको दस्तयाब किया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.