चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में विभिन्न संगठनों की ओर से सीएए और एनआरसी के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. एक तरफ जहां इन दोनों कानूनों को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे है तो वहीं अब समर्थन भी देखने को मिल रहा है.
बता दें कि चिड़ावा में सीएए और एनआरसी के समर्थन में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने शहर में जन समर्थन तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा बागर स्थित कबीर टीला से रवाना हुई. यात्रा राजकला कॉम्प्लेक्स, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड, नया बस स्टैंड, चुंगी रोड, अरड़ावतिया कॉलोनी, कल्याणराय मंदिर के पास से होते हुए गांधी चौक पहुंची. यहां पर भारत माता के जयकारों के साथ यात्रा का विसर्जन हुआ.
पढ़ेंः मां से शादी के लिए बेटे का मर्डर, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
तिरंगा यात्रा के दैरान पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, पार्षद रजनीकांत मान, पूर्व पार्षद रविकान्त शर्मा, महेश धन्ना, रमेश स्वामी, अनिल गुप्ता, महेंद्र सैनी, ब्लड डोनर संजय दाधीच, केदारमल शर्मा,केएम मोदी, महेंद्र मोदी, डॉ. मनीष धनखड़, डॉ. दिनेश सैनी, अशोक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.