ETV Bharat / state

झुंझुनू : राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि - शहीद चन्द्रभान अर्पित

राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस के प्रथम शहीद चन्द्रभान को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस कांस्टेबल चंद्रभान करीब दस साल पहले जून 2010 में बैंक में डकैती के करने पहुंचे डकैतों से सामना करते हुए शहीद हुए थे.

first martyr Chandrabhan, Rajasthan Police Day
राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:52 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस के प्रथम शहीद और सूरजगढ़ थाने के गौरव शहीद कांस्टेबल चंद्रभान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में थाने के पास स्थित शहीद चंद्रभान स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने कहा की शहीद कांस्टेबल चंद्रभान सूरजगढ़ ही नहीं पूरे पुलिस महकमे के गौरव हैं. कांस्टेबल चंद्रभान ने करीब दस वर्ष पूर्व जून 2010 में थाना इलाके के बलौदा गांव की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हुई डकैती के हथियारबंद डकेतों के मंसूबो को नाकाम किया था.

ये भी पढ़ें: अजमेर : लॉकडाउन की आशंका...बस स्टैंड पर उमड़े लोग, दिन भर लगा रहा तांता

डकैतों से सामने करते हुए चंद्रभान शहीद हुए थे. घटना के बाद तत्कालिक डीजीपी हरीश चंद्र मीणा ने चंद्रभान को राजस्थान पुलिस के प्रथम शहीद होने का दर्जा देते हुए उनकी शहादत को गरिमामयी इनाम दिया था. श्रधांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्य बाजार में रैली भी निकाली गई. इस मौके पर एएसआई रोहिताश सिंह, एचएम प्रदीप कुमार हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, जयपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस के प्रथम शहीद और सूरजगढ़ थाने के गौरव शहीद कांस्टेबल चंद्रभान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में थाने के पास स्थित शहीद चंद्रभान स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने कहा की शहीद कांस्टेबल चंद्रभान सूरजगढ़ ही नहीं पूरे पुलिस महकमे के गौरव हैं. कांस्टेबल चंद्रभान ने करीब दस वर्ष पूर्व जून 2010 में थाना इलाके के बलौदा गांव की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हुई डकैती के हथियारबंद डकेतों के मंसूबो को नाकाम किया था.

ये भी पढ़ें: अजमेर : लॉकडाउन की आशंका...बस स्टैंड पर उमड़े लोग, दिन भर लगा रहा तांता

डकैतों से सामने करते हुए चंद्रभान शहीद हुए थे. घटना के बाद तत्कालिक डीजीपी हरीश चंद्र मीणा ने चंद्रभान को राजस्थान पुलिस के प्रथम शहीद होने का दर्जा देते हुए उनकी शहादत को गरिमामयी इनाम दिया था. श्रधांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्य बाजार में रैली भी निकाली गई. इस मौके पर एएसआई रोहिताश सिंह, एचएम प्रदीप कुमार हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, जयपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.