झुंझुनू . जिले के एक ज्वेलरी की दुकान पर बीते रविवार को दिनदहाड़े लूट के साथ व्यापारी को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही बाजार बंद कर सभी व्यापारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाया है. अभी मुख्य सरगना योगेश चाहर चरणवासी सहित कई लुटेरे अब तक फरार है.
बता दें कि इससे पहले व्यापारियों ने गांधी चौक पर सभा की. इसके बाद महापड़ाव का ऐलान कर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के ओर कूच किया. कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद अन्दर घुसने का प्रयास किया. लेकिन पहले से ही चौक-चौबंद पुलिस ने किसी तरह से समझाइश कर व्यापारियों को रोका.
पढ़ें- सतीश पूनिया को लेकर स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया में हो रही वायरल
इस दौरान 10 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिला और इसके साथ ही प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया कि यदि 24 घण्टों के अन्दर-अन्दर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले को अनिश्चितकालीन बंद करवाया जाएगा.
पुलिस के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास
वहीं, व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए नारेबाजी की. गौरतलब है कि रविवार को न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर लगभग ₹50 लाख की लूट दिनदहाड़े हुई थी. इस दौरान व्यापारी जतिन सोनी के विरोध करने पर उसको गोली मार दी. जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया और हालात अभी भी नाजुक बने हुए है.