सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन जी जान के साथ जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर जिले की बड़ी मंडियों में शामिल सूरजगढ़ अनाज मंडी के व्यापारी भी इस महामारी की जंग में सरकार का साथ निभाने के लिए आगे आए है.
व्यापार संघ के आह्वान पर अनाज मंडी के व्यापारियों ने सराहनीय कार्य की पहल करते हुए 10 दिन तक सम्पूर्ण अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को अनाज मंडी परिसर में व्यापार संघ अध्यक्ष सीताराम गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें व्यापार संघ के मंत्री सीताराम जिंदल ने बैठक में सुझाव रखते हुए कहा कि कोरोना महामारी से अपना इलाका पूरी तरह प्रभावित हो चूका है.
जन जीवन को बचाने के लिए हमें अपने प्रतिष्ठान कुछ दिनों तक बंद रखने होंगे. मंत्री के सुझाव के बाद मौजूद युवा व्यापारी रमेश बासिया, पवन बिलोटिया, शुशील मंडीवाला, मुरलीधर आसलवासिया, विजय कुमार, प्रमोद कुमार ने भी मंत्री के सुझाव पर सहमती जताते हुए 10 दिनों तक अनाज मंडी में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
बैठक के बाद व्यापारियों ने अनाज मंडी के अन्य व्यापारियों से भी इस फैसले के संबंध में बात की तो सभी ने इस पर अपनी सहमती जताई. व्यापारियों ने 23 मई तक अनाज मंडी को बंद रखने का उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच को दिया. प्रशासनिक अधिकारियो को फैसले से अवगत कराने के बाद युवा व्यापारी पवन बिलोटिया, रमेश बासिया, शुशील मंडीवाला, मनोज बिलोटिया सहित अन्य व्यापारियों ने मंडी में आने वाले मार्गो पर बेरिकेड्स लगाकर उन्हें बंद कर दिया.