ETV Bharat / state

सिंघाना में व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी...आरोपी फोन पर कर रहा मंथली की मांग - Threatening businessman in Singhana

सिंघाना में मंथली नहीं देने पर व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. सैकड़ों व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएचओं को ज्ञापन दिया है.

businessman in Singhana news, झुंझुनू खबर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:51 PM IST

झुंझुनू. जिले के सिंघाना के एक व्यापारी मनीष चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. व्यापारी को फोन पर धमकी देने वाला खुद को सुखा निवासी बीकानेर बता रहा है.

आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए बोला है कि जो मंथली, हिस्ट्रीशीटर उमेश सतड़िया को दे रहे थे वो अब उसको देनी पड़ेगी और सिंघाना में दुकान चलानी है तो मंथली देनी पड़ेगी और अगर मंथली नहीं दी जाती है, तो उसको गोली मार दी जाएगी. उसने यह भी कहा कि अगर पुलिस को बताओगे तो भी उसका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है.

सिंघाना में व्यापारी को मिली जाने से मारने की धमकी

पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट व्यवहारिक नहीं, इस पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार : डिप्टी सीएम

धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है. धमकी मिलने के विरोध में व्यापारियों ने थाने में एक होकर थानाधिकारी प्रमोद चौधरी से तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

सैकड़ो व्यापारियों ने ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग-
सिंघाना के व्यापारी को फोन पर धमकी मिलने के मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने बैठक कर थानाधिकारी को रिपोर्ट के अनुसार जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान सैकड़ों व्यापारी एकत्रित होकर सिंघाना थाने में गए.

झुंझुनू. जिले के सिंघाना के एक व्यापारी मनीष चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. व्यापारी को फोन पर धमकी देने वाला खुद को सुखा निवासी बीकानेर बता रहा है.

आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए बोला है कि जो मंथली, हिस्ट्रीशीटर उमेश सतड़िया को दे रहे थे वो अब उसको देनी पड़ेगी और सिंघाना में दुकान चलानी है तो मंथली देनी पड़ेगी और अगर मंथली नहीं दी जाती है, तो उसको गोली मार दी जाएगी. उसने यह भी कहा कि अगर पुलिस को बताओगे तो भी उसका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है.

सिंघाना में व्यापारी को मिली जाने से मारने की धमकी

पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट व्यवहारिक नहीं, इस पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार : डिप्टी सीएम

धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है. धमकी मिलने के विरोध में व्यापारियों ने थाने में एक होकर थानाधिकारी प्रमोद चौधरी से तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

सैकड़ो व्यापारियों ने ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग-
सिंघाना के व्यापारी को फोन पर धमकी मिलने के मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने बैठक कर थानाधिकारी को रिपोर्ट के अनुसार जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान सैकड़ों व्यापारी एकत्रित होकर सिंघाना थाने में गए.

Intro:Body:सिंघाना में मंथली नही देने पर व्यापारी को फोन पर जान से मारने की दी धमकी, सैकड़ो व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएचओं को दिया ज्ञापन

सिंघाना/झुंझुनूं - जिले के सिंघाना के प्रतिष्ठित व्यापारी मनीष चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है व्यापारी को फोन पर धमकी देने वाला अपने आप को सुखा निवासी बीकानेर बता रहा है वह फोन पर धमकी देते हुए बोल रहा है। उमेश सतङिया हिस्ट्रीशीटर को मंथली दे रहे थे तो अब मेरे को मंथली देनी पड़ेगी। सिंघाना में दुकान चलानी है तो मंथली देनी पड़ेगी, अगर मंथली नहीं दोगे तो गोली मार दी जाएगी। उसने यह भी कहा अगर पुलिस को बताओगे तो भी मेरा कुछ बिगडऩे वाला नहीं है। धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है धमकी मिलने के विरोध में व्यापारियों ने थाने में इक_े होकर थानाधिकारी प्रमोद चौधरी से तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

सैकड़ो व्यापारीयों ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग
सिंघाना के व्यापारी को फोन पर धमकि मिलने के मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने बैठक कर थानाधिकारी को रिपोर्ट के अनुसार जल्द कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सैकड़ो व्यापारी एकत्रित होकर सिंघाना थाने में गये।

बाईट- मनीष चौधरी, पीडि़त
बाईट- अमित चौधरी, पीडि़त का भाईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.