झुंझुनू. शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम, कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण में गति लाने के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निकाय स्तर के जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर कोविड से बचाव, मास्क के प्रति सख्ती बरतने, वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने, जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने, पार्षदों के माध्यम से जागरूकता की अपील करने के संबंध में रणनीति तैयार करने का आह्वान किया गया.
अन्य राज्यों से आने वालों को लानी होगी नगेटिव रिपोर्ट
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर लैब से कोरोना नगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी. अगर जांच रिपोर्ट नहीं है तो आवश्यक रूप से अपनी सैम्पलिंग करवानी होगी, जिसके प्रति प्रशासन सख्त रूख अपनाएगा. वहीं विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यक रूप से सैम्पलिंग की जाएगी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर पार्षदगण अपने वार्ड की पूरी मॉनिटरिंग रखें और प्रशासन का सहयोग करें. अगर कोई पार्षद अपने वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवाना चाहता है तो नगर पालिका स्तर से रणनीति तैयार करवाकर जिला प्रशासन को भिजवायें, ताकि वार्डवासियों को उनके वार्ड में ही वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया करवाई जा सकें.
पढ़ें: जनसुवाई के मापदंड: जनसुनवाई के दिन तय करने के साथ जवाबदेही तय करना जरूरी है: पूर्व IAS भगीरथ शर्मा
भीड़ व भारी यातायात क्षेत्र में मास्क नही लगाने वालों पर अब होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत 1 अप्रैल से जिला प्रशासन जिले में सख्त रूख अपनाएगा. अब तक हरियाणा बॉर्डर की तरफ से आने वाले लोगों की चेकिंग एवं सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा था. अब नवलगढ़ के पास भी टीमों का गठन कर सीकर की साईड से आने वालों पर सख्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाजारों, सब्जी मंडी सहित अन्य ऐसे सावर्जनिक स्थानों पर जहां भीड़ का आवागमन अधिक होता है, वहां पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में भी कम से कम भीड़ हो, आयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दो हजार तक होगी प्रतिदिन सैम्पलिंग
जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 800 से अधिक सैम्पलिंग की जा रही है, जिसे आने वाले समय में दो हजार तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की टीम रैण्डमली सुपर स्पीडर सैम्पलिंग भी करवाएं. उन्होंने निकाय स्तर पर सैम्पलिंग करवाने तथा वैक्सीनेशन करवाने के संबंध में होर्डिंस, पम्पलेट, मौहल्ला कमेटियों के माध्यम से जागरूकता पैदा करें. जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जा सकता है, ताकि इस संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके.
पढ़ें: अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
चालान काटने की कार्रवाई में तेजी लाने की तैयारी
बैठक में नवलगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की बात कहीं. मुकुंदगढ़ पालिका अध्यक्ष मनीष कुमार ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया. नगर परिषद के उप सभापति राकेश झाझडिय़ा ने वैक्सीनेशन करवाते समय उपयोग में लिए जाने वाले 9 दस्तावेजों का प्रचार प्रसार करने का सुझाव दिया.
बगड़ नगर पालिका के अध्यक्ष गोविन्द सिंह राठौड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस की मदद दिलवाने, पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्रवाई में तेजी लाने तथा बगड़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बगड़ सब्जी मण्ड़ी में कोरोना 19 की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने तथा अधिक से अधिक सैम्पलिंग करवाने का सुझाव दिया. नवलगढ़ ईओ राकेश कुमार ने बताया कि शाम के समय क्षेत्र की भीड़भाड़ वाली जगहों पर स्थानीय पार्षदों की मदद से जागरूकता अपील की जा सकती है. बैठक में सूरजगढ़ पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता, मंडावा पालिका अध्यक्ष नरेश कुमार सोनी, मंडावा पालिका उपाध्यक्ष मो. नवाब खत्री, सूरजगढ़ पालिका उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, वैक्सीनेशन प्रभारी डा. दयानंद सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारीए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.