झुंझुनू. सूचना केंद्र परिसर में सोमवार को गहलोत सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां महिला बाल विकास मंत्री व जिला प्रभारी ममता भूपेश पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने (Mamta Bhupesh in Jhunjhunu) राज्य सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी भी दी.
प्रभारी मंत्री ममता भूपेश दो दिन के झुंझुनू दौरे पर हैं. जहां उन्होंने शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव घराना जाकर परिजनों से मुलाकात की. वहीं केंद्र सरकार की ओर से लड़की की बालिग उम्र 21 वर्ष मान्यता को लेकर ममता भूपेश ने कहा कि यह कानून गलत है.
जब वोट देने का अधिकार 18 वर्ष है तो फिर हमारी बेटियों की शादी की उम्र 21 क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस जिले की बेटी हैं और इस जिले में उनको प्रभारी मंत्री बनाया गया यह उनके लिए खुशी की बात है.