ETV Bharat / state

झुंझुनू कृषि मंडी में गल्ले सहित 1 लाख 89 हजार रुपए की चोरी

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:14 PM IST

झुंझुनू के कृषि मंडी में चोरों ने बुधवार को एक व्यापारी का गल्ला सहित 1 लाख 89 हजार रुपए पर हाथ सांफ कर दिए. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है.

robbery at kbrishi mandi jhunjhunu, झुूंझुनू कृषि मंडी में चोरी

झुंझुनू. कृषि मंडी से दिनदहाड़े गल्ले सहित 1 लाख 89 हजार रुपए गायब हो जाने का मामला सामने आया है. यह कृषि मंडी झुंझुनू के मंडावा रोड पर स्थित है. ऐसे में बाहरी इलाका होने की वजह से शहर में लगे कैमरों में भी चोर दिखाई नहीं दिए.

झुूंझुनू कृषि मंडी में चोरी

वहीं पुलिस अब उस रोड पर स्थित शिक्षण संस्थानों के कैमरे खंगाल रही है.

ये पढें: गांधी जयंती पर 'राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर' का CM गहलोत ने किया उद्घाटन

बता दें कि व्यापारी शिवरतन पंसारी के पास बुधवार को एक भुगतान आया था. जिसे व्यापारी गल्ले में पैसे रखकर चाय पीने चला गया. जब शिवरतन पंसारी वापस लौटा तो पूरा गल्ला ही गायब था. इसके बाद हंगामा मच गया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

झुंझुनू. कृषि मंडी से दिनदहाड़े गल्ले सहित 1 लाख 89 हजार रुपए गायब हो जाने का मामला सामने आया है. यह कृषि मंडी झुंझुनू के मंडावा रोड पर स्थित है. ऐसे में बाहरी इलाका होने की वजह से शहर में लगे कैमरों में भी चोर दिखाई नहीं दिए.

झुूंझुनू कृषि मंडी में चोरी

वहीं पुलिस अब उस रोड पर स्थित शिक्षण संस्थानों के कैमरे खंगाल रही है.

ये पढें: गांधी जयंती पर 'राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर' का CM गहलोत ने किया उद्घाटन

बता दें कि व्यापारी शिवरतन पंसारी के पास बुधवार को एक भुगतान आया था. जिसे व्यापारी गल्ले में पैसे रखकर चाय पीने चला गया. जब शिवरतन पंसारी वापस लौटा तो पूरा गल्ला ही गायब था. इसके बाद हंगामा मच गया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:झुंझुनू की कृषि मंडी में लाखों रुपए का लेन-देन चलता रहता है और व्यापारी शाम ढलने तक अपने गल्लों से पैसे का लेन देन करते हैं। लेकिन एक व्यापारी के साथ गल्ला ही पार होने की घटना सामने आई है पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।


Body:झुंझुनू। झुंझुनू कृषि मंडी में दिनदहाड़े गल्ले सहित एक लाख 89 हजार रुपए गायब हो जाने का मामला सामने आया है कृषि मंडी झुंझुनू मंडावा रोड पर स्थित है और ऐसे में बाहरी इलाका होने की वजह से शहर में लगे कमरों में भी चोर दिखाई नहीं दिए। पुलिस अब उस रोड पर स्थित शिक्षण संस्थानों के कैमरे खंगाल रही है पुलिस में दी गई रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी शिवरतन पंसारी को आज ही एक भुगतान आया था। व्यापारी गल्ले में पैसे रखकर चाय पीने चला गया, मंडी में यह आम बात है की व्यापारियों के गल्ले रखे हुए होते हैं और वे आसपास की दुकान में चले भी जाते हैं लेकिन शिवरतन पंसारी वापस लौटा तो पूरा गल्ला ही गायब था। इसके बाद हंगामा मच गया और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

लोगों ने देखा पर शक नहीं किया

आसपास के व्यापारियों के अनुसार दो युवक कट्टेनुमा झोले में गल्लानुमा चीज डाल कर ले जा रहा था लेकिन किसी ने उन पर शक नहीं किया। माना जा रहा है कि गल्ला ले जाने के बाद युवक मंडावा की ओर से निकल गए क्योंकि शहर की तरफ आते तो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे जाते।

बाइट विजेंद्र मांज, मंडी पदाधिकारी व पड़ोसी व्यापारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.