झुंझुनू. राशन डीलरों की ओर से चोरी करने के लिए नए-नए तरकीब खोजे जा रहे हैं. इस बार अपने ही घरवालों के आधार कार्ड दूसरों के राशन कार्ड में जोड़कर, खुद का मोबाइल नंबर देकर चोरी करने का मामला सामने आया है.
ऐसे में ओटीपी खुद राशन डीलर के घरवालों के मोबाइल नंबर पर ही आता और इस तरह से फर्जीवाड़ा कर राशन की चोरी की जा रही थी. ऐसे में रसद विभाग की ओर से उक्त डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है और उसे नोटिस थमा दिया गया है.
पढ़ेंः आयकर विभाग ने जोधपुर के 2 अफसरों सहित 4 को 'घर' भेजा
वहीं रसद विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह से चोरी के मामले अन्य डीलर के पास भी हो सकते हैं और इसकी जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा जिस डीलर के पास चोरी पकड़ी गई है. वहां पर रसद विभाग की ओर से थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, जिससे अन्य लोग इस तरह की हरकतों से बाज आए. वहीं गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई भी हो सके.