नवलगढ़ (झुंझुनू). बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा में रोजाना हजारों हजार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हजारों लोगों ने मंगलवार को भी परिक्रमा शुरू की. श्रद्धालुओं ने सूर्य कुण्ड में स्नान के बाद मंदिरों के दर्शन कर परिक्रमा शुरू की.
परिक्रमा के चौथे दिन काफी लोगों ने सीधे किरोड़ी से परिक्रमा शुरू की. श्रद्धालु बाबा मालकेत के जयकारे लगाते, भजन कार्यक्रमों में नाचते-झूमते हुए आगे बढ़े. घाटी चढ़ते हुए महिला श्रद्धालुओं ने लाठी को सहारा बनाया. देलसर की घाटी में श्रद्धालुओं की चढ़ाई का नजारा देखते ही बन रहा था. परिक्रमा की अग्रपंक्ति में ठाकुरजी की पालकी बुधवार अलसुबह शोभावती से रवाना हुई. इससे पहले देर शाम तीसरे पड़ाव पर खाकीखेड़ा पहुंची. यहां संतों ने भजन कार्यक्रम किए.
पढ़ें- जल परियोजनाओं का समय पर पूरा होना सुनिश्चित करें : सीएम गहलोत
श्रद्धालुओं ने खाकीखेड़ा में रात्रि विश्राम किया. पालकी शाकंभरी से चलकर सकराय गांव, टपकेश्वर महादेव, शोभावती होते हुए आगे बढ़ी. इस बार परिक्रमा में परिक्रमार्थियों पर मौसम की भी मेहरबानी रही. रिमझिम फुहारें बरसने से परिक्रमार्थियों को गर्मी से राहत मिली. परिक्रमा व मेले को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त मेला स्पेशल बसें चलाईं हैं. सीकर और झुंझुनू डिपो ने हर बार की तरह मेले से दो दिन पहले ही ये व्यवस्था शुरू कर दी है.
डिपो के मेला स्पेशल सहप्रभारी शंकरलाल शर्मा ने बताया कि 30मेला स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. सीकर डिपो की ओर से 4 दर्जन से अधिक मेला स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें दिनभर आना-जाना करेंगी. 29 अगस्त और 30 अगस्त को ये बसें गोल्याणा में रोडवेज के अस्थाई स्टैण्ड पर ही रात्रि विश्राम करेंगी. परिक्रमा मार्ग में विभिन्न निशुल्क सेवा शिविर लगे हुए हैं. भूतनाथ सेवा समिति चिड़ावा, नेताजी भोमाराम सैनी स्मृति सेवा संस्थान, मेट्रो अस्पताल झुंझुनूं, भूतनाथ सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के पवन शर्मा, शिव शक्ति वाटर सप्लायर्स, शिवा ग्रुप, शेखावाटी शिक्षण संस्थान लोसल, आदि श्रद्धालुओं का मनुहार करने में जुटे हैं.