झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर रोड नंबर 3 स्थिति न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के चंद्र प्रकाश सोनी ने बुधवार सुबह आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. फिलहाल, अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें कि बता दें कि जिले के चंद्र प्रकाश सोनी का परिवार करीब 6 महीने पहले बेहद खुश था. सबकुछ अच्छा चल रहा था, उनका कारोबार भी अच्छा चल रहा था लेकिन उसके बाद एक वारदात ने पूरे परिवार पर ऐसा कहर बरसाया है कि जिसकी टीस जिंदगी भर रहेगी. योगेश चरणवासी नाम के अपराधी ने अपनी गैंग के साथ 15 सितंबर को दिनदहाड़े न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें बदमाशों ने दुकान मालिक जतिन सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें. मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी मजदूरों के नाम पर उठाए जा रहे पैसे
इसके मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी को पुलिस ने अभी 3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया है लेकिन जतिन सोनी के पिता चंद्र प्रकाश सोनी अवसाद में हैं. इस अवसाद में उन्होंने अन्य आरोपियों की जमानत के भय से विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
अवसाद में हैं चंद्र प्रकाश सोनी
जतिन सोनी की हत्या हो जाने पर उनके पिता चंद्र प्रकाश सोनी सदमें में हैं. इस सदमे से वे अवसादग्रस्त हैं. बताया जा रहा है लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों की जमानत हो चुकी है, जिसके चलते वे तनाव में आ गए. जवान बेटे की हत्या होने के बाद टूट चुके चंद्र प्रकाश सोनी उसके छोटे-छोटे बच्चों को देखकर कई बार रो पड़ते हैं. जतिन सोनी के भाई से ईटीवी भारत ने बात करने का प्रयास किया तो वह भी फफक पड़े.