नवलगढ़(झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र के चिराना कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनी पानी की टंकी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.
जानकारी के अनुसार जयसिंह(22) पुत्र कृष्ण सिंह शुक्रवार दोपहर को घर से निकला था. इस दौरान परिजन उसे गांव समेत आस-पास के क्षेत्र में तलाश करते रहे. सुबह युवक की तलाश करते हुए परिजन जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे तो वहां की टंकी पर उसकी चप्पल और एक दुपट्टा दिखाई दिया. उन्होंने जब टंकी में झांककर देखा तो शव होने की आशंका हुई. टंकी के पानी को खाली किया गया तब पेंदे में युवक का शव दिखाई दिया.
वहीं, सूचना पर पहुंचे एएसआई रोहिताश सिंह और पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया गया. उदयपुरवाटी स्थित मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद गर्मी ने ढाया 'चेरी ऑफ डिजर्ट' पर कहर...ना आए फूल, ना लगे कैर
इस दौरान सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, बजरंगलाल शर्मा, विनोद पारीक, अभिमन्युसिंह शेखावत, सुवालाल कांटीवाल, योगेंद्रसिंह शेखावत, सोहनलाल सैन, संजय पाराशर, मोहम्मद यूनुस, जितेंद्र सैन आदि मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. ग्रामीणों में इस पानी की टंकी पर ताला नहीं होने और विद्यालय में रात में चौकीदार नहीं होने की चर्चा दिनभर बनी रही.