नागौर. तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी और उनकी राजस्व टीम मय पुलिस जाप्ता बारानी गांव पहुंचा. यहां बीस साल से बंद खेतों के रास्तों को खुलवाने के लिए तहसीलदार सुभाष चौधरी ने गांव के मौजीज व्यक्तियों से चर्चा की. साथ ही उन किसानों को भी बुलाया जिनके खेतों से यह रास्ता गुजरता है.
पढ़ेंः बूंदी : नाबालिग का अपहरण कर सौदा करने वाले पांच आरोपी सलाखों के पीछे
रास्ता खोलो अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई के में करीब 2200 मीटर यानी दो किलोमीटर से भी लंबा रास्ता खेतों के बीच से खोला गया. जिसने बारानी से अलाय गांव की दूरी को कम कर दिया. अब इन खेतों के किसानों को अलाय जाने के लिए वापस गांव में नहीं बल्कि छोटी दूरी तय करते हुए अलाय जाने की सुविधा मिल गई. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में 19 रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण देकर सैंकड़ों किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया.
जिले में शनिवार को रास्ता खोलो अभियान के तहत कई वर्षों से बंद पड़े रास्ते संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और उनकी टीम ने पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से खुलवाए और किसानों को राहत प्रदान की.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत बेटी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संकल्पना को साकार करने के लिए जहां खेतों की ओर जाने वाले बंद रास्ते खुलवाए गए. अब इन रास्तों पर वहां बिटिया गौरव पट्टिका लगाई गई, जिन पर इस साल की मेधावी बेटियों के नाम अंकित किए गए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी बेटियों के नाम बदलकर लिखे जाएंगे. ताकि हर बेटी गौरवान्वित महसूस कर सके और प्रेरणा लें.
रास्ता खोलो अभियान के तहत नागौर जिले में शुक्रवार 19 फरवरी को रास्ते संबंधी 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर तहसील क्षेत्र में 4, मूंडवा 3, खींवसर 03, डेगाना 2, लाडनूं में 03, और मकराना तहसील क्षेत्र में रास्ते संबंधी 04 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.