सूरजगढ़ (झुंझुनू). सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों की सख्ती से पालना के लिए झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने सड़क यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्षेत्र में लगातार नाकाबंदी कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरतनी प्रारंभ कर दी है. शनिवार रात सूरजगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हजारों रुपयों का जुर्माना भी वसूला.
पढ़ेंः तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर, एक बार फिर बढ़ सकती है सर्दी
बता दें कि बढ़ते सड़क हादसों के रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक और जिला पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के बाद सूरजगढ़ पुलिस के थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में काजड़ा चुंगी चौराहे के पास नाकाबंदी की गई. इस दौरान पुलिस ने 8 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से कारें और मोटर साइकिल जब्त की.
पढ़ेंः अब दिल्ली के 'रण' में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला
इस दौरान यातायात नियमों का उललंघन करने पर 22 वाहनों के चालान काटकर उनसे हजारों रूपये का जुर्माना वसूला. पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर 3 लोगों को शांति भंग में भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कारवाई आगे भी जारी रखने की बात कही.