उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी के पुलिस थाने परिसर में नगर पालिका की ओर से बनाए गए सार्वजनिक आधुनिक सुलभ शौचालय का उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ सुरेश वर्मा, एसडीएम राजेंद्र सिंह, थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस दौरान सार्वजनिक आधुनिक सुलभ शौचालय के उद्घाटन के कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का ग्रामीणों की ओर से माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को देंगे. जिसमें बताया है कि उदयपुरवाटी में पिछले काफी समय से लोग सरकारी महाविद्यालय की मांग कर रहे हैं जो खुलवाने की मांग की जाएगी.
वहीं, दूसरा एक्सईएन ऑफिस और डिप्टी ऑफिस में मुख्य बस स्टैंड को खोलने की मांग को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार कर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को सौंपेंगे. इसी दौरान संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि कभी भी मुझे वकीलों के अलावा डॉक्टरों की आवश्यकता नहीं पड़ी है. बातों ही बातों में उदयपुरवाटी अस्पताल को सौ बेड का करने की बात कही है.
पढ़ें- बलौदा गांव में फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
इस दौरान कार्यक्रम में एडवोकेट रामनिवास सैनी नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता श्याम लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, बाबूभाई बारूदगर, बसवेश्वर सैनी, पूर्व चेयरमैन पुत्री मीनू सैनी, राधेश्याम रचयिता, संजय छऊ, आस करण गुर्जर, मिट्ठू राठी, खेमचंद राठी, रशीद काजी सुनील ठेकेदार सहित अनेक लोग मौजूद थे.