ETV Bharat / state

यूपी सरकार के मंत्री आए झुंझुनू, राज्यपाल कलराज मिश्र को लेकर कही ये बड़ी बात - governor kalraj mishra

उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह सोमवार को झुंझुन बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में चल रही सियासी संकट पर अपना बयान दिया

राज्यपाल कलराज मिश्र  झुंझूनू में बीजेपी कार्यकर्ता  गहलोत सरकार  राजस्थान में राजनीति संकट  jhunjhunu news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  gehlot government  governor kalraj mishra
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बयान...
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:20 PM IST

झुंझुनू. उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा है कि कलराज मिश्र ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो गलत राजनीति करे. उन्होंने कहा कि वे मिश्र को अच्छे से जानते हैं और मिश्र जब आगरा के जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, तब चौधरी उनकी टीम में शामिल थे.

राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा कि वे विचारों से ओत प्रोत व्यक्ति हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, जिससे पद की मर्यादा को ठेस पहुंचे. चौधरी उदयभान झुंझुनू में कार्यकर्ताओं से मिलने आए हुए थे.

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बयान...

खुद की फूट का ठीकरा दूसरों के माथे

चौधरी उदय भान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खुद में आपसी फूट है और इस वजह से सरकार के हालात ऐसे हो गए हैं. ऐसे में कभी तो भारतीय जनता पार्टी पर तो कभी अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे हुए नेताओं पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो कि सर्वथा बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगती हुई उनके विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी की बड़ी सीमा है. इसलिए दोनों राज्यों का आपस में एक रिश्ता है. मजदूरों के वापस लौटने के दौरान कांग्रेस ने ही राजनीति की थी. अन्यथा उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार रसोईया चल रही थी और मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः झुंझुनूः कांग्रेसियों ने विधायक बृजेन्द्र ओला की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

चौधरी उदयभान ने कहा कि वे झुंझुनू की सूरजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए यहां आए थे. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह ने यहां पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में उस समय लंबे समय तक रुकने की वजह से कार्यकर्ताओं से स्नेह हो गया था और इसलिए वे एक बार वापस झुंझुनू कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए हुए हैं.

झुंझुनू. उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा है कि कलराज मिश्र ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो गलत राजनीति करे. उन्होंने कहा कि वे मिश्र को अच्छे से जानते हैं और मिश्र जब आगरा के जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, तब चौधरी उनकी टीम में शामिल थे.

राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा कि वे विचारों से ओत प्रोत व्यक्ति हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, जिससे पद की मर्यादा को ठेस पहुंचे. चौधरी उदयभान झुंझुनू में कार्यकर्ताओं से मिलने आए हुए थे.

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बयान...

खुद की फूट का ठीकरा दूसरों के माथे

चौधरी उदय भान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खुद में आपसी फूट है और इस वजह से सरकार के हालात ऐसे हो गए हैं. ऐसे में कभी तो भारतीय जनता पार्टी पर तो कभी अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे हुए नेताओं पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो कि सर्वथा बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगती हुई उनके विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी की बड़ी सीमा है. इसलिए दोनों राज्यों का आपस में एक रिश्ता है. मजदूरों के वापस लौटने के दौरान कांग्रेस ने ही राजनीति की थी. अन्यथा उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार रसोईया चल रही थी और मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः झुंझुनूः कांग्रेसियों ने विधायक बृजेन्द्र ओला की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

चौधरी उदयभान ने कहा कि वे झुंझुनू की सूरजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए यहां आए थे. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह ने यहां पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में उस समय लंबे समय तक रुकने की वजह से कार्यकर्ताओं से स्नेह हो गया था और इसलिए वे एक बार वापस झुंझुनू कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.