ETV Bharat / state

Bipin Rawat Chopper Crash : झुंझुनू के लाल कुलदीप राव की अंत्येष्टी के लिए पूरा गांव हुआ एकजुट... - Jhunjhunu News

झुंझुनू के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao Last Rites) उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में होगी. इसके लिए पूरा गावं एकजुट होकर तैयारी कर रहा है. कुलदीप का बचपन झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में बीता था.

Jhunjhunu squadron leader Kuldeep Rao
झुंझुनू के शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:56 PM IST

झुंझुनू. जिले के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी के लिए पूरा गांव हुआ एकजुट होकर तैयारी कर रहा है. स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao last rites) उनके गांव घरडाना खुर्द में होगी.

शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव के बुजुर्गों ने बताया कि पूरा गांव एकजुट होकर अंत्येष्टी स्थल की साफ सफाई में जुटा है. शहीद की पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है. झुंझुनू के लाल की शहीद होने की खबर ने जहां गमगीन सा माहौल पैदा कर दिया. वहीं, हमें गर्व भी है कि हमारे गांव का लाल इतने बड़े पद पर तैनात था और अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए शहीद हुआ.

पढ़ें: Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन...राजे, पूनिया और शेखावत ने दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ कुलदीप सिंह राव सहायक पायलट के रूप में कोयंबटूर से कुन्नूर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग शहीद हो गए.

पढ़ें: Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन, हेलिकॉप्टर के थे को-पायलट

बता दें कि कुलदीप का बचपन झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में बीता. इनके पिता रणधीर सिंह भी भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पिता के साथ मुंबई में बीएससी आईटी की शिक्षा प्राप्त कर कुलदीप 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए. नवंबर 2019 में कुलदीप की शादी मेरठ में यशवनी ढाका के साथ हुई. शादीशुदा जिंदगी के 2 साल बाद ही कुलदीप शहीद हो गए.

झुंझुनू. जिले के लाल शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टी के लिए पूरा गांव हुआ एकजुट होकर तैयारी कर रहा है. स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप की अंत्येष्टी (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao last rites) उनके गांव घरडाना खुर्द में होगी.

शहीद कुलदीप सिंह राव के गांव के बुजुर्गों ने बताया कि पूरा गांव एकजुट होकर अंत्येष्टी स्थल की साफ सफाई में जुटा है. शहीद की पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है. झुंझुनू के लाल की शहीद होने की खबर ने जहां गमगीन सा माहौल पैदा कर दिया. वहीं, हमें गर्व भी है कि हमारे गांव का लाल इतने बड़े पद पर तैनात था और अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए शहीद हुआ.

पढ़ें: Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन...राजे, पूनिया और शेखावत ने दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ कुलदीप सिंह राव सहायक पायलट के रूप में कोयंबटूर से कुन्नूर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग शहीद हो गए.

पढ़ें: Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन, हेलिकॉप्टर के थे को-पायलट

बता दें कि कुलदीप का बचपन झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में बीता. इनके पिता रणधीर सिंह भी भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पिता के साथ मुंबई में बीएससी आईटी की शिक्षा प्राप्त कर कुलदीप 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए. नवंबर 2019 में कुलदीप की शादी मेरठ में यशवनी ढाका के साथ हुई. शादीशुदा जिंदगी के 2 साल बाद ही कुलदीप शहीद हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.