ETV Bharat / state

ट्रैफिक रेड सिग्नल: झुंझुनूं में लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सराहा...कहा- हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए - राजस्थान हिंदी समाचार

पूरे देश सहित राजस्थान में भी नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद सड़कों का नजारा बदल गया है. ऐसे में यातायात नियमों की पालना को लेकर ईटीवी भारत 'ट्रैफिक रेड सिग्नल' एक स्पेशल प्रोग्राम चलाया है. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमारी टीम शहर के मुख्य चौराहों पर जाकर मौका स्थिति का जायजा लेती है. ऐसे में झुंझुनूं की यातायात व्यवस्था कैसी है. देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में..

jhunjhunu New Traffic Rules, झुंझुनूं में ट्रैफिक व्यवस्था
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:39 PM IST

झुंझुनूं. जिले में जनवरी से लेकर सितंबर के प्रथम पखवाड़े तक 19953 चालान किए गए हैं. इसके अलावा 969 वाहनों को कागज नहीं होने पर जब्त किए गए हैं. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 124 चालकों को यातायात पुलिस ने पकड़ा है. वहीं जुर्माने की बात की जाए तो पुलिस ने 36 लाख 7 हजार 550 रुपए वसूले हैं. हालांकि राजस्थान में भारी जुर्माने का प्रावधान अभी लागू नहीं हुआ है. इसके बावजूद अभी 95 फीसदी जनता ट्रैफिक नियमों की पालना कर रही है.

झुंझुनूं में लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सराहा...कहा- हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए

शहर के प्रमुख चौराहों का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया तो सामने आया कि लोग लगभग पूरी तरह से यातायात नियमों की पालन कर रहे हैं. लेकिन छोटे चौराहे पर अब भी लोग हेलमेट नहीं लगाते नजर आए हैं. हालांकि लोग यह भी मानते हैं कि जुर्माने की राशि जो बढ़ाई गई है वह वास्तव में अधिक है और इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए कि लोग जुर्माने की राशि भर ही नहीं सकें.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: जोधपुर में यातायात नियमों की पालना कर रहे लोग...प्रमुख चौराहों पर कुछ ऐसा दिख रहा नजारा

शहर के प्रमुख चौराहों की में ट्रैफिक स्थिति कैसी है. साथ ही यातायात पुलिसकर्मी कितना मुस्तैद है जानिए..

लोकेशन-1..रोडवेज बस स्टैंड का मुख्य चौराहा
इस चौराहे पर लोग पूरी तरह से हेलमेट सहित सभी प्रकार के यातायात नियमों की पालना करते दिखाई दिए. बीच में यदि कोई चालक बिना हेलमेट आता है तो पुलिस जुर्माने की बजाय समझाइश कर उसको आगे से हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दे रही है.

लोकेशन-2.. परमवीर पीरू सिंह सर्किल
यहां पर यातायात पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बिना नंबर की एक बाइक आती है, पुलिस रोकती है और चालान करती है. यातायात कर्मियों की पूरी नजर नियमों का पालन करवाने में जुटी है.

लोकेशन-3- बाकरा रोड चौराहा
यहां पर आसपास की कॉलोनियों से लोग बिना हेलमेट के मुख्य सड़कों पर आ रहे हैं. मुख्य सड़क वाले तो हेलमेट लगाकर चल रहे है, लेकिन गलियों से आने वालों को कोई डर नहीं है.

चौराहा 4- गुढ़ा मोड़ चौराहा
यह बाहर से आने वाले गाड़ियों का मुख्य चौराहा है. लोग यातायात नियमों की पालना करते दिखाई देते हैं. क्योंकि भारी वाहन गुजरने के चलते लोग इन चौराहों पर वैसे भी विशेष ध्यान रखते हैं.

पढ़ें- रेड अलर्ट : राजसमंद 'रियलिटी चैक' में पुलिस तो मुस्तैद, लेकिन वाहन चालक बेखौफ...5 साल में हो चुकी है 1,335 लोगों की मौत

नए मोटर व्हीकल एक्ट पर जनता का रिएक्शन
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने की राशि का प्रावधान किया है. लेकिन सभी लोगों में अभी असमंजस की स्थिति है. हालांकि झुंझुनूं के लोग यह भी मानते हैं कि सरकार ने काम तो सही किया है. क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं कितनी हो रही है हेलमेट हमारी ही सुरक्षा के लिए है. वहीं पुलिस का मानना है कि हम अभी समझाइश का काम ज्यादा कर रहे हैं. लेकिन ये भी बता रहे हैं कि जल्दी ही नए नियमों से चालान होंगे जो बहुत ही भारी पड़ने वाला है. इसलिए हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है इसको लगाकर ही चलने में फायदा है.

झुंझुनूं. जिले में जनवरी से लेकर सितंबर के प्रथम पखवाड़े तक 19953 चालान किए गए हैं. इसके अलावा 969 वाहनों को कागज नहीं होने पर जब्त किए गए हैं. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 124 चालकों को यातायात पुलिस ने पकड़ा है. वहीं जुर्माने की बात की जाए तो पुलिस ने 36 लाख 7 हजार 550 रुपए वसूले हैं. हालांकि राजस्थान में भारी जुर्माने का प्रावधान अभी लागू नहीं हुआ है. इसके बावजूद अभी 95 फीसदी जनता ट्रैफिक नियमों की पालना कर रही है.

झुंझुनूं में लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सराहा...कहा- हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए

शहर के प्रमुख चौराहों का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया तो सामने आया कि लोग लगभग पूरी तरह से यातायात नियमों की पालन कर रहे हैं. लेकिन छोटे चौराहे पर अब भी लोग हेलमेट नहीं लगाते नजर आए हैं. हालांकि लोग यह भी मानते हैं कि जुर्माने की राशि जो बढ़ाई गई है वह वास्तव में अधिक है और इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए कि लोग जुर्माने की राशि भर ही नहीं सकें.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: जोधपुर में यातायात नियमों की पालना कर रहे लोग...प्रमुख चौराहों पर कुछ ऐसा दिख रहा नजारा

शहर के प्रमुख चौराहों की में ट्रैफिक स्थिति कैसी है. साथ ही यातायात पुलिसकर्मी कितना मुस्तैद है जानिए..

लोकेशन-1..रोडवेज बस स्टैंड का मुख्य चौराहा
इस चौराहे पर लोग पूरी तरह से हेलमेट सहित सभी प्रकार के यातायात नियमों की पालना करते दिखाई दिए. बीच में यदि कोई चालक बिना हेलमेट आता है तो पुलिस जुर्माने की बजाय समझाइश कर उसको आगे से हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दे रही है.

लोकेशन-2.. परमवीर पीरू सिंह सर्किल
यहां पर यातायात पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बिना नंबर की एक बाइक आती है, पुलिस रोकती है और चालान करती है. यातायात कर्मियों की पूरी नजर नियमों का पालन करवाने में जुटी है.

लोकेशन-3- बाकरा रोड चौराहा
यहां पर आसपास की कॉलोनियों से लोग बिना हेलमेट के मुख्य सड़कों पर आ रहे हैं. मुख्य सड़क वाले तो हेलमेट लगाकर चल रहे है, लेकिन गलियों से आने वालों को कोई डर नहीं है.

चौराहा 4- गुढ़ा मोड़ चौराहा
यह बाहर से आने वाले गाड़ियों का मुख्य चौराहा है. लोग यातायात नियमों की पालना करते दिखाई देते हैं. क्योंकि भारी वाहन गुजरने के चलते लोग इन चौराहों पर वैसे भी विशेष ध्यान रखते हैं.

पढ़ें- रेड अलर्ट : राजसमंद 'रियलिटी चैक' में पुलिस तो मुस्तैद, लेकिन वाहन चालक बेखौफ...5 साल में हो चुकी है 1,335 लोगों की मौत

नए मोटर व्हीकल एक्ट पर जनता का रिएक्शन
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने की राशि का प्रावधान किया है. लेकिन सभी लोगों में अभी असमंजस की स्थिति है. हालांकि झुंझुनूं के लोग यह भी मानते हैं कि सरकार ने काम तो सही किया है. क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं कितनी हो रही है हेलमेट हमारी ही सुरक्षा के लिए है. वहीं पुलिस का मानना है कि हम अभी समझाइश का काम ज्यादा कर रहे हैं. लेकिन ये भी बता रहे हैं कि जल्दी ही नए नियमों से चालान होंगे जो बहुत ही भारी पड़ने वाला है. इसलिए हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है इसको लगाकर ही चलने में फायदा है.

Intro:झुंझुनू जिले के चौराहे का जायजा लिया तो सामने आया कि मुख्य चौराहों पर लोग लगभग पूरी तरह से यातायात नियमों की पालन कर रहे हैं लेकिन छोटे चौराहे पर अब भी लोग हेलमेट तक नहीं लगाते हैं।


Body:झुंझुनू। जिले में जनवरी से लेकर सितंबर के प्रथम पखवाड़े तक 19953 चालान किए गए हैं, इसके अलावा 969 वाहनों को कागज नहीं होने पर जप्त किए गए हैं, वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 124 चालकों को यातायात पुलिस ने धरा है। वही जुर्माने की बात की जाए तो पुलिस ने 3607550 रुपए वसूले हैं। राजस्थान में भारी जुर्माने का प्रावधान अभी लागू नहीं हुआ है इसके बावजूद अभी 95% जनता ट्रैफिक नियमों की पालना कर रही है हालांकि लोग यह भी मानते हैं कि जुर्माने की राशि जो बढ़ाई गई है वह वास्तव में अति है और इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए कि लोग जुर्माने की राशि भर ही नहीं सके। वही शहर की डेथ पॉइंट की बात की जाए तो गोलाई मोड ही सर्वाधिक दुर्घटना वाली जगह रही है लेकिन वहां भारी वाहनों की वजह से ही दुर्घटनाएं ज्यादा हुई है।

सरकार ने किया है सही काम
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने की राशि का प्रावधान किया है। लेकिन सभी लोगों में अभी असमंजस कि स्थिति है हालांकि झुंझुनू के लोग यह भी मानते हैं कि सरकार ने काम तो सही किया है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं कितनी हो रही है हेलमेट हमारी ही सुरक्षा के लिए है। वही पुलिस का मानना है कि हम अभी समझाइस का काम ज्यादा कर रहे हैं कोई अड़ रहा है उसका ही चालान किया जा रहा है लेकिन यह बता रहे हैं कि जल्दी ही नए नियमों से चालान होंगे जो बहुत ही भारी पड़ने वाला है। इसलिए हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है इसको लगाकर ही चलने में फायदा है।

यह रहे हालात
चौराहा 1- रोडवेज बस स्टैंड का मुख्य चौराहा।
लोग पूरी तरह से हेलमेट सहित सभी प्रकार के यातायात नियमों की पालना कर रहे हैं बीच में यदि कोई चालक बिना हेलमेट आता है तो पुलिस जुर्माने की बजाय समझाइश कर रही है।

चौराहा 2- परमवीर पीरू सिंह सर्किल।
यहां पर यातायात पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है बिना नंबर की एक बाइक आती है, पुलिस रोकती है, और चालान करती है। यातायात कर्मियों की पूरी नजर नियमों का पालन करवाने में जुटी है।

चौराहा 3- बाकरा रोड चौराहा।
यहां पर आसपास की कॉलोनियों से लोग बिना हेलमेट के मुख्य सड़कों पर आ रहे हैं मुख्य सड़क वाले तो हेलमेट के आ रहे हैं लेकिन लगता है कि गलियों से आने वालों को कोई डर नहीं है।

चौराहा 4- गुडा मोड़ चौराहा।
यह बाहर से आने वाले गाड़ियों का मुख्य चौराहा है लोग यातायात नियमों की पालना करते दिखाई देते हैं क्योंकि भारी वाहन गुजरने के चलते लोग इन चौराहों पर वैसे भी विशेष ध्यान रखते हैं।

.......
चारों चौराहों के विजुअल बाइट की वीडियो फाइल अलग से भेजी जा रही है

बाइट वन अनार सिंह बस डिपो ट्रैफिक इंचार्ज

बाइट दो राजेंद्र सिंह पीरु सिंह सर्किल ट्रैफिक इंचार्ज

वाइट 3 राजेश यातायात कर्मी

बाइट 4 होशियार सिंह, यातायात पुलिस

शहरवासी की बाइक
राहुल कुमार , झुंझुनू
अमानत अली, गांव जाबासर
उमर कुरेशी सचिव झुंझुनू व्यापार संघ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.