सूरजगढ़ (झुंझुनू). विश्वभर में फैल रही कोविड-19 महामारी के कारण इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की रौनक कस्बे में फीकी रही. कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परम्पराएं भी नहीं निभाई जा सकीं. सूरजगढ़ कस्बे के स्वामी रूपदास मंदिर में भी कोविड-19 के कारण करीब 435 वर्षों से धूमधाम से मनाई जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी फीका ही नजर आया.
मंदिर प्रागण में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव खूब धाम के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोविड महामारी के चलते मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन नहीं हो पाए हैं, जिस कारण भक्तों में काफी निराशा नजर आई है. स्वामी रूपदास मंदिर परिसर में महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष आरती का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें- SPECIAL : "राजनीतिक सत्ता और प्रजा के अपने-अपने उत्तरदायित्व, फल की चिंता किए बिना करें कर्म"
विशेष आरती के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम ही रही. विशेष पूजा और आरती के बाद सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए श्रद्धालुओं में फल, पंजीरी और दूध का प्रसाद वितरित किया गया. वहीं इसके अलावा कस्बे के तीनों श्याम मंदिरों समेत अन्य मंदिरो में भी सादगी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.