सिंघाना (झुंझुनूं): बरसात के कारण टिकुपुरा गांव में एक गरीब परिवार का मकान बरसात से जर्जर होकर गिर गया.मकान गीरने का अहसास होते ही पीड़ित धूडाराम गुर्जर दौडक़र बाहर आ गया और एक बड़ी घटना के चपेट में आने से बच गया. पीड़ित धूड़ाराम गुर्जर जो 5 साल से बीमार भी चल रहा है.जो अब नई मुसिबतों से घिर गया कि मकान गीरने से उसके सर से छत का साया भी छिन गया और साथ ही तेज बरसात के कारण मकान में रखा हुआ समान भी खराब हो गया.
इस मुसिबत में अब पीड़ित परिवार को अपनी समान की सुरक्षा तिरपाल से ढक कर करनी पड़ रही है और खुद को पड़ोसियों के घर शरण लेना पड़ रहा है.पीड़ित धूडाराम की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है कि अपने घर को मरम्मत करा सके.सूचना सरपंच प्रतिनिधि को सूचित करने पर भी प्रशासन के तरफ से कोई सहायता नहीं प्रदान हुई.