ETV Bharat / state

बारिश ने छीना गरीब का आशियाना, जर्जर मकान हुआ ध्वस्त - singhana

झुंझुनू जिले की सिंघाना उपतहसील की थली पंचायत के टिकुपुरा गांव में एक गरीब परिवार का जर्जर मकान बरसात होने के कारण भरभरा कर गिर पड़ा.जिससे कि पीड़ित परिवार का आसियाना छिन गया और मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा.

Ruined house due to rain
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:45 PM IST

सिंघाना (झुंझुनूं): बरसात के कारण टिकुपुरा गांव में एक गरीब परिवार का मकान बरसात से जर्जर होकर गिर गया.मकान गीरने का अहसास होते ही पीड़ित धूडाराम गुर्जर दौडक़र बाहर आ गया और एक बड़ी घटना के चपेट में आने से बच गया. पीड़ित धूड़ाराम गुर्जर जो 5 साल से बीमार भी चल रहा है.जो अब नई मुसिबतों से घिर गया कि मकान गीरने से उसके सर से छत का साया भी छिन गया और साथ ही तेज बरसात के कारण मकान में रखा हुआ समान भी खराब हो गया.

बरसात होने के कारण जर्जर मकान क्षतिग्रस्त

पढ़े:रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार

इस मुसिबत में अब पीड़ित परिवार को अपनी समान की सुरक्षा तिरपाल से ढक कर करनी पड़ रही है और खुद को पड़ोसियों के घर शरण लेना पड़ रहा है.पीड़ित धूडाराम की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है कि अपने घर को मरम्मत करा सके.सूचना सरपंच प्रतिनिधि को सूचित करने पर भी प्रशासन के तरफ से कोई सहायता नहीं प्रदान हुई.

सिंघाना (झुंझुनूं): बरसात के कारण टिकुपुरा गांव में एक गरीब परिवार का मकान बरसात से जर्जर होकर गिर गया.मकान गीरने का अहसास होते ही पीड़ित धूडाराम गुर्जर दौडक़र बाहर आ गया और एक बड़ी घटना के चपेट में आने से बच गया. पीड़ित धूड़ाराम गुर्जर जो 5 साल से बीमार भी चल रहा है.जो अब नई मुसिबतों से घिर गया कि मकान गीरने से उसके सर से छत का साया भी छिन गया और साथ ही तेज बरसात के कारण मकान में रखा हुआ समान भी खराब हो गया.

बरसात होने के कारण जर्जर मकान क्षतिग्रस्त

पढ़े:रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार

इस मुसिबत में अब पीड़ित परिवार को अपनी समान की सुरक्षा तिरपाल से ढक कर करनी पड़ रही है और खुद को पड़ोसियों के घर शरण लेना पड़ रहा है.पीड़ित धूडाराम की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है कि अपने घर को मरम्मत करा सके.सूचना सरपंच प्रतिनिधि को सूचित करने पर भी प्रशासन के तरफ से कोई सहायता नहीं प्रदान हुई.

Intro:Body:सिंघाना(झुंझुनूं)

टिकूपुरा में बरसात से जर्जर होकर बीपीएल का मकान गिरा
परिवार ने भागकर बचाई जान, बङा हादसा टला
पशुओं का चारा व घर का सामान हुआ खराब

एंकर- झुंझुनूं जिले के सिंघाना उपतहसील की थली पंचायत के टिकुपुरा गांव में बीपीएल परिवार का मकान बरसात से जर्जर होकर गिर गया। पीडि़त धूङाराम गुर्जर जो 5 साल से बीमार भी चल रहा है अब मकान गिरने से खुले आसमान के नीचे आ गया है।
पीडि़त धूडाराम गुर्जर ने बताया कि यह तो गनीमत रही मकान गिरना शुरू हुआ तो दौडक़र बाहर आ गए वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। तेज बरसात से रविवार को एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसकी सुचना सरपंच को करने के बाद भी अभी तक मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी नहीं ली। जिसको लेकर ग्रामीणो में रोष है।

खुले में पड़ा सामान, दुसरो के घर में ले रखी शरण
तेज बरसात से मकान गिरने के बाद मकान में रखा सामान भी खराब हो गया। और अब जो बचा हुआ सामान खुले में रखा हुआ है। तथा रात्री में सोने के लिए पडौसी के घर में जाकर शरण लेनी पड़ रही है। पीडि़त धूडाराम ने बताया कि मकान मेंपशुओं के चारे के लिए मकान था वह भी गिर गया। घर का सामान बाहर खुले में पड़ा है। तिरपाल ढक कर सामान को बचाने की जुगत कर रहे हैं। वहीं परिवार पड़ोसियों के शरण लिए हुए हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी ऐसी है कि मकान बनाना मुश्किल हो रहा है। मजदूरी से या फिर खेती से ही काम चलाना पड़ रहा है। मकान गिरने की सूचना सरपंच प्रतिनिधि को भी दी प्रशासन के नुमाइंदों को भी भेजी गई। लेकिन कोई भी आकर गरीब बीपीएल परिवार की सुध नहीं ली है।

बाईट- धूङा राम गुर्जर, पिङितConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.