झुंझुनू. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन की प्रतियां जलाईं. संगठन के वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने यूजीसी और एचआरडी मंत्रालय की ओर से परीक्षा करवाने के नियमों का विरोध किया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
यह भी पढ़ें : कोटा में UGC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बड़े आंदोलन की दी गई चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. कहा कि इस तरह से परीक्षाएं करवाई गईं तो विद्यार्थियों में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है और विद्यार्थियों काे बड़े संकट का सामना करना पड़ा सकता है. इसलिए किसी भी हालत में इस समय परीक्षा करवाना उचित नहीं है.