झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी में गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में बाइक सवार की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाशों ने रूपए से भरा बैग लूट लिया. बैग में 2,18000 रुपए, टेबलेट, फोन, चार्जर और कीमती कागजात थे. नीमकाथाना नाथा नांगल निवासी विकास सैनी अपनी बाइक पर गुढ़ागौड़जी से फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है, जो कलेक्शन लेकर गुढ़ागौड़जी से नीमकाथाना जा रहा था. इस दौरान गुढ़ागौड़जी के पोषण टोल के पास बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने आंख में मिर्च डालकर मारपीट करते हुए रुपए से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद पूरे मामले की सूचना गुढ़ागौड़जी पुलिस को दी गई तो नाकाबंदी करवाई गई. वहीं टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बाइक सवार विकास सैनी नाथा का नांगल नीमकाथाना का रहने वाला है. जो भारत फाइनेंस एक्शन कंपनी में काम करता है.
यह भी पढ़े: नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी
पुलिस को जानकारी देने के बाद मंगलवार की देर शाम तक पुलिस पूरे मामले की जांच की जिसमें यह पता लगा कि कहीं मामला झूठा तो नहीं है. इसके बाद बुधवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है. गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झुंझुनू साइबर सेल की टीम भी पूरे मामले की जांच में जुटे हुई हैं.