जयपुर : 'सीता-राम और भारत माता दोनों यदि मेरे सामने आ जाएं तो मैं पहले भारत माता को प्रणाम करूंगा, फिर सीता राम जी को प्रणाम करूंगा'. ये कहना है पद्म विभूषण और ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का. जयपुर में राम कथा के दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि धारा 370 कश्मीर में दोबारा लागू नहीं होगी.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है भारत : ज्योतिष मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कश्मीर में धारा 370 बहाल करने को लेकर दिए बयान पर रामभद्राचार्य ने कहा कि अभी एक व्यक्ति का बयान सुनकर बहुत दुखी हुआ. वो खुद को शंकराचार्य कहते हैं, वो शंकराचार्य भी नहीं है. उनके बयानों पर ध्यान न दें. थोड़े ही दिन में पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा. गोमुख से गंगासागर तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा भारत एक है. जो कोई भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा, उनका त्रिदंड उन आंखों को रहने नहीं देगा. जगद्गुरु ने इस मौके पर वंदे मातरम भी गाकर सुनाया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Jagadguru Shri Rambhadracharya Ji says, " ...i am sure that very soon we will get pakistan-occupied kashmir."
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 9, 2024
he also says "until the decision on krishna janmabhoomi comes in our favour, i will not go to any krishna temple to have darshan. if i am… pic.twitter.com/NFEu5NWjtx
दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया आशीर्वाद : छोटी काशी में राम कथा कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को सुनने के लिए प्रदेश भर से लोग जयपुर आ रहे हैं. वहीं, राजनेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. पहले राज्यपाल और अब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तुलसी पीठ के संस्थापक का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. कवि सम्राट कुमार विश्वास ने भी जयपुर पहुंचकर रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया.
पढ़ें. धीरेंद्र शास्त्री ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को दिया कड़ा संदेश, नाम जप के बताए फायदे
'आशीर्वाद लेने और जनता के लिए आया हूं' : कुमार विश्वास ने रामभद्राचार्य महाराज को ज्ञान का पुंज बताते हुए कहा कि उनके लिए भारत के सभी शास्त्र हस्तामलकवत् (जो अच्छी तरह समझ में आ गए हों) हैं. भारत की संत परंपरा में उनका अद्भुत स्थान है. ये सौभाग्य है कि उनका निजी स्नेह, कृपा और आशीर्वाद उन पर रहता है. उनकी ऐसी इच्छा थी कि वो यहां आएं, उनकी इच्छा ही आज्ञा है, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने के लिए और राजस्थान की धर्म परायण जनता के लिए वो यहां पर आए हैं.
राम कथा के दौरान सोमवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा समा बांधेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद की गई है.